एनीमेशन और ग्राफिक्स में करियर बनाकर कमाए करोड़ो रूपए, बनाये खुद की Animation Film, इस तरह करे कोर्स का चुनाव

Career in Animation Film Maker After 12th in Hindi: यदि आपके पास क्रिएटिव माइंड है और अब 12वीं के बाद एनीमेशन और ग्राफिक्स की दुनिया में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो, आपको बता दे कि इसमें काफी अच्छा स्कोप देखा जा सकता है. आज के समय में डिजिटल दुनिया में स्पेशल इफेक्ट की खासी अहमियत देखी गई है और इसके लिए कई ऑप्शंस भी आप सामने आ चुके हैं, जहां पर आप एनीमेशन करियर को चुनकर एनिमेशन फिल्म इंडस्ट्री (Career in Animation Film Maker) में अपना काफी नाम कमा सकते हैं और इसमें काफी अच्छी जॉब भी पा सकते है।

एनीमेशन और ग्राफिक्स में करियर (Career in Animation Film Maker in India)

आप सभी ने कई हॉलीवुड और बॉलीवुड में कार्टून फिल्में देखी होगी, जिसमें एनीमेशन का उपयोग किया गया है बॉलीवुड में भी लिटिल कृष्णा, हनुमान, घटोत्कच जैसी कई एनीमेटेड फिल्में आज देखी जा रही है, ऐसी फिल्में आप भी बना सकते हैं, यदि आप एनीमेशन मैं अपना कैरियर चुनना चाहते है तो आज आपके द्वारा भी इस तरह की चीज आसानी से बनाई जा सकती है।

एनीमेशन में करियर केसे बनाये (How to Make a Career in Animation Film Maker)

एनिमेशन में करियर बनाने के लिए आपको कुछ एनीमेशन संबंधित कोर्स भी करने होंगे, इसके बाद आप एनीमेशन और इसके ग्राफिक्स बनाने में महारत हासिल कर सकते हैं. इसमें कुछ प्रमुख कोर्स है जो इस प्रकार है।

  • एनीमेशन टॉप कोर्स की लिस्ट
  • डिप्लोमा इन VFX
  • डिप्लोमा इन 3D एनीमेशन एंड VFX
  • बैचलर इन विजुअल आर्ट्स
  • बैचलर ऑफ डिजाइन इनोवेशन- एनीमेशन और विजुअल इफेक्ट्स
  • बीएससी एनीमेशन
  • बीएससी एनीमेशन एंड VFX
  • बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स इन एनीमेशन
  • बीए इन 2D एंड 3D एनीमेशन
  • मास्टर इन विजुअल आर्ट्स
  • मास्टर ऑफ साइंस एनीमेशन एंड VFX
Animation Film Maker As a Career Options, Opportunities, Salary & Profesion in Hindi
Animation Film Maker As a Career in India

एनीमेशन कोर्सेज़ के लिए योग्यता (Eligibility Criteria for Animation Courses)

एनीमेशन कोर्सेज़ करने के लिए आपके पास कुछ सामान्य योग्यताये होना आवश्यक है, जिसके अंदर यदि आप एनीमेशन में बैचलर्स कोर्सेज़ में प्रवेश लेते है, तो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पूरा किया होना जरुरी है  इसके साथ ही मास्टर्स कोर्सेज़ के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।

भारत में यहा से करे एनीमेशन के लिए कोर्स (College and Institute)

भारत में एनीमेशन के लिए टॉप विश्वविद्यालयों के बारे में हमने आपको निचे बताया है, जहा से आप यह कोर्स आसानी से कर सकते है –

  • सेंट जेवियर्स कॉलेज
  • नेशनल फिल्म एंड फाइन आर्ट इंस्टिट्यूट
  • एरिना एनीमेशन
  • एफएक्स स्कूल
  • माया इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड सिनेमैटिक
  • पिकासो एनीमेशन कॉलेज
  • मायाबियस एकेडमी- स्कूल ऑफ एनीमेशन एंड विजुअल इफेक्ट्स
  • ज़ी इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिएटिव आर्ट
  • व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट
  • टून्ज़ एकेडमी