Career in App Development After 12th Scope, Future Prospect, Options, Opportunities, Jobs, Salary Package, Roles and Responsibilities in Hindi: वर्तमान में कुछ समय से एप डेवलपमेंट के क्षेत्र में काफी ग्रोथ देखी जा रही है, ऐसे में कई युवा इस फिल्ड में अपना कैरियर बनाते हुए नजर आ रहे हैं. इसी वजह से इसमें रोजगार के अवसर भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, यदि आप भी एप डेवलपमेंट में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो, 12वीं के बाद आपके पास काफी बेहतरीन मौका है.
एप डेवलपमेंट में करियर (Career in App Development in India)
How to Become a Successful Mobile App Developer in India: एप डेवलपमेंट में आज कई सारे एप्लीकेशंस डेवलप करके युवा एक बेहतर फील्ड पा सकते हैं और अपना कैरियर बना सकते हैं. करियर बनाने के लिए 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद सर्टिफिकेट इन मोबाइल ऐप डेवलपमेंट, बीटेक, बीईई इन साइंस एंड इंजीनियरिंग या बीएससी इन कंप्यूटर साइंस जैसे कोर्स करने होते हैं.
इन स्किल की होगी जरूरत / What Degree Do You Need to be an App Developer
What are the Skills or Courses Required for an App Developer: एप डेवलपमेंट फील्ड में करियर बनाने के लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे कि C,C++, ऑब्जेक्टिव सी और HTML 5 आदि की जानकारी होनी चाहिए, इसके माध्यम से आप इसमें अपना करियर ग्रोथ कर सकते थे,
एप डेवलपेंट के लिए ढ़ाई से तीन महीने के एडवांस ट्रेनिंग कोर्स चलाए जाते हैं. जहा पर आपको साथ में एंड्रॉयड, IOS आदि ऑपरेटिंग सिस्टम पर यूज होने वाले मोबाइल एप्लीकेशन बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है.
एप डेवलपर की भी बढ़ी डिमांड / Career in Android Mobile Application Creator
आज के समय में एप्स का मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में एप डेवलपर की डिमांड भी बढ़ रही है. खासकर ट्रेंड प्रोफेशनल्स को अधिक जॉब ऑफर किए जा रहे हैं. जिसमे आप अपने देश के साथ साथ विदेशों में भी एप डेवलपमेंट में करियर बनाने के कई मौके पा सकते हैं और इसमें काफी अच्छी जॉब भी पा सकते है। विदेशों में कई बड़ी कंपनियां स्किल्ड एप डेवलपर्स को हायर कर रही हैं.
सैलरी और पैकेज / App Maker or Generator Earnings
सैलरी और पैकेज की बात की जाए तो, इसमें आपका अनुभव के साथ-साथ सैलरी भी बढ़ती जाती है. साथ ही आप जैसे-जैसे इसमें तकनीकी के नये पहलु सीखते जाते है, और इसमें विकास करते हुए नजर आते है. आपको उसमें लाखों रुपए तक का पैकेज कंपनी प्रदान करती है.