Career in Aviation Industry After 12th in Hindi: आज के समय में एविएशन इंडस्ट्री (aviation industry meaning in Hindi) काफी बढ़ता हुआ देखा जा सकता है और यह हर हमारे देश में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी काफी ज्यादा स्तर पर बड़ा हो रहा है. Career in Aviation Industry Introduction, ऐसे में इस फील्ड में जरूरतमंद लोगों की भी आवश्यकता काफी बढ़ गई है. यदि आप भी इस फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो, आज के समय में यह आपके लिए काफी बेहतर अवसर हो सकता है.
Career in Aviation Industry in India
Aviation industry में आप हायर एजुकेशन के बाद एडमिशन कोर्सेज और ट्रेनिंग देकर इस प्रकार की जॉब्स का चुनाव कर सकते है। इसके बाद आपको इसमें जॉब एयरलाइन, aviation कंपनियां, एयरपोर्ट और सरकारी संगठनों में मिल सकती है. जाने कुछ प्रमुख कोर्स
Aviation industry में किये जाने वाले कोर्स (Aviation Industry Course)
B.sc Aviation
Aviation industry में सबसे पहले बीएससी Aviation कर सकते हैं, यह 3 साल की डिग्री कोर्स है, जिसमें हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर उतरने से जुड़ी पढ़ाई कराई जाती है। कोर्स Aviation और एयर स्पेस इंजीनियरिंग इस क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करता है, यहां पर Aviation सेफ्टी विमान निर्माण नेविगेशन विमान संचालन जैसी विभिन्न विषयों को पढ़ाया जाते हैं.
डिप्लोमा इन Aviation मैनेजमेंट (Diploma in Aviation Management)
वही आप Aviation में डिप्लोमा इन Aviation मैनेजमेंट में 1 साल का कोर्स कर सकते हैं, इसमें एयरपोर्ट मैनेजमेंट से संबंधित पढ़ाई होती है, जहां पर सेफ्टी और सिक्योरिटी इसका ध्यान रखा जाता है. कार्गो मैनेजमेंट और एयरपोर्ट की रणनीति और फंक्शनिंग से जुड़ी हुई पढ़ाई आप इसमें देख सकते हैं. इस कोर्स का 10वीं और 12वीं की बाद कर सकते हैं.
डिप्लोमा इन Aviation हॉस्पिटेलिटी (Diploma in Aviation Sector)
इस फिल्ड में जाने के लिए आप डिप्लोमा इन Aviation हॉस्पिटेलिटी कोर्स को कर सकते है, इसके अंदर आपको कम्युनिकेशन, एविएशन हॉस्पिटेलिटी, फ़ूड और बेवरेज प्रोडक्शन, फ़्रंट ऑफ़िस ऑपरेशंस, और मैनेजमेंट से जुड़ी पढ़ाई करवाई जाती है, जिसके बाद आपको एयरपोर्ट्स, होटल इंडस्ट्री, और अन्य एविएशन संबंधित क्षेत्रों में जॉब दी जाती है।
कितनी होगी सैलरी (Aviation Industry Salary)
अलग अलग पोस्ट पर आपको सैलरी अलग अलग मिलने वाली है, जानकारी के मुताबिक एयरफोर्स ऑफिसर की सैलरी 56,100 रुपये प्रतिमाह से शुरू होती है. वहीं, आगे चलकर आप एक कमर्शियल पायलट के रूप में यदि आप कार्य करते है तौर पर आप हर महीने 1 से 1.5 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. एक्सपीरियंसे के साथ-साथ कमाई भी इस फिल्ड में बढ़ती जाती है.