Financial Planners बनकर कमाए खूब पैसा और लोगो को भी दे कमाने की सलाह, जाने केसे बने एक सफल Planners

Career in Banking Financial Planners in Hindi: आज हम सभी जानते हैं कि, सभी के जीवन में फाइनेंशियल प्लानिंग करने की काफी जरूरत होती है और आने वाले समय को देखते हुए सभी लोग अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग करते हुए नजर आते हैं, लेकिन इसके लिए हमें किसी खास व्यक्ति की आवश्यकता होती है, जिसे हम फाइनेंशियल प्लानर के नाम से जानते हैं. यदि आप एक बेहतर Financial Planners बन जाते हैं तो, आप भी इस फील्ड में काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आज हम आपको फाइनेंशियल प्लानर के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें काफी अच्छा स्कोप देखा गया है.

फाइनेंशियल प्लानिंग में करियर (Career in Banking Financial Planners in India)

आज के समय में इस फील्ड में काफी ज्यादा डिमांड देखी गई है, ऐसे में आप भी एक बेहतर फाइनेंशियल एडवाइजर बनकर इस काम को शुरू कर सकते हैं, और काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं. आज Financial Planners आपको इन्वेस्टमेंट, इंश्योरेंस, सेविंग और कई तरह के बैंकिंग बेनिफिट्स के बारे में भी बताते हुए नजर आता है और आपको फायदा दिलाने की कोशिश करता है।

Financial Planners में ऐसे बनाये करियर (How to Become a Banking Financial Planners)

फाइनेंस के सेक्टर में करियर बनाने के लिए किसी भी इस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है. इसके साथ यदि आपने बीकॉम या फिर MBA किया है तो और भी बेहतर है. ग्रेजुएशन डिग्री के बाद आप इस सेक्टर में अच्छा करियर बना सकते हैं, भारत में किसी भी अच्छे कॉलेज से आप इसके लिए पढाई कर सकते है।

Career in Banking Financial Planner Advisor Jobs, Options, Opportunities & Salary in Hindi
Career in Banking Financial Planner or Advisors

इसके पहले केवल कॉमर्स के स्टूडेंट ही पढ़ाई कर सकते थे, लेकिन आज भी BBA, B.tech, BE के स्टूडेंट्स भी इसमें शामिल हो चुके हैं और वह भी अपना कैरियर बनाते हुए देखे जा सकते हैं.

Financial Planners की स्किल / Skills Required 

Financial Planners के तौर पर कामयाब होने के लिए फाइनेंस फील्ड की बेहतर जानकारी होनी चाहिए। यह फील्ड काफी चैलेंजिंग है, ऐसे में केवल आपको अपने देश की इकोनॉमी की अच्छी समझ होनी चाहिए, इसके साथ ही ग्लोबल इकोनॉमी पर भी नजर रखनी पड़ती है.साथ ही, इकोनॉमी पर पड़ने वाले प्रभावों का भी अच्छा एनालिसिस करना पड़ता है, तभी आप एक बेहतर Financial Planners बन सकते है।

यहा करे लाखो रूपए की नौकरी / Banking Finance Advisor Jobs

Financial Planners जैसे पेशवर की डिमांड आज सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, विदेशी बैंक आदि में काफी ज्यादा है, आप इस समय एचडीएफसी (HDFC), आईसीआईसीआई (ICICI) जैसे प्राइवेट बैंकों के साथ साथ विदेशी बैंक के साथ मिलकर काम कर सकते है, और काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते है।