जानिये केसे बनाये अपना केबिन क्रू और Flight Attendant में बेहतर करियर, सेलेरी होगी लाखो रुपया महिना, देखे

Career in Cabin Crew Or Flight Attendant After 12th Scope, Future Prospect, Profession, Options, Opportunities, Jobs, Salary, Roles and Responsibilities in Hindi: दुनिया भर में आज एविएशन इंडस्ट्री काफी बढ़ते हुए नजर आ रही है, वहीं इस सेक्टर में युवाओं की काफी ज्यादा मांग भो बढ़ रही है. काफी ज्यादा मांग बढ़ाते हुए देखी जा सकती है, यदि आप भी केबिन क्रू और Flight Attendant के तौर पर काम करना चाहते हैं और इसमें लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो, आज हम आपको इसके बारे में जानकारी देने वाले है.

Career in Cabin Crew Or Flight Attendant in India

आज केविन क्रू,एयर होस्टेस का काम पैसेंजर को ट्रेन में चढ़ने से लेकर उन्हें उतरने तक इसके साथ में उनके अंदर देखभाल करने तक सभी जिम्मेदारियां को पूरा करते हैं, जिसमें पैसेंजर के कंफर्ट से लेकर सेफ्टी और प्लेन टेक ऑफ करने से पहले सारे इमरजेंसी अरेंजमेंट चेक करना भी शामिल होता है, इसके लिए आपको पढ़ाई की भी आवश्यकता होती है.

इस तरह बने केबिन क्रू और Flight Attendant / How to Start a Career in Cabin Crew Or Flight Attendant

यदि आप फ्लाइट अटेंडेंट या केबिन क्रू के तोर पर क्रियात बनाना चाहते तो इसके लिए आपकी उम्र 16 से 26 साल के बीच होना चाहिए और लंबाई 5 फुट 2 इंच से कम नहीं होनी चाहिए. वही जॉब आपके लिए अप्लाई करते समय अनमैरिड भी होनी चाहिए, इसके साथ अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी होने के साथ मेडिकल फिट होना भी जरूरी है.

Career in Cabin Crew Or Flight Attendant or Air Hostess or Flight Stewart After 12th Scope, Future Prospect, Profession, Options, Opportunities, Jobs, Salary, Courses, Roles and Responsibilities in Hindi
Career in Cabin Crew Or Flight Attendant in Hindi

उसके बाद आपको 12वीं पास होने के बाद एविएशन में ग्रेजुएट की डिग्री लेना होगी, एयर होस्टेस बनने के लिए सर्टिफिकेट डिप्लोमा डिग्री लेवल के कई कोर्स करवाए जाते हैं, जिनकी फीस ₹50000 से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक होती है.

भारत के टॉप एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट / Air Hostess Training Institute 

केबिन क्रू और Flight Attendant बनने के लिए आज कई सारे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है, जो की तेयारी करवाते है, उनमे से कुछ इस प्रकार है –

  • विंग्स एयर होस्टेस एण्ड हॉस्पिटैलिटी ट्रेनिंग, गुजरात
  • यूनिवर्सल एविएशन एकेडमी, चेन्नई
  • फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग, दिल्ली
  • जेट एयरवेज ट्रेनिंग एकेडमी, मुंबई
  • द बॉम्बे फ्लाइंग क्लब कॉलेज ऑफ एविएशन, मुंबई

मिलने वाली सेलेरी / Earnings in India 

यदि आप इस फील्ड में आप अपना कैरियर बनना चाह रहे हैं और आपने इसमें कोर्स पूरे कर ली है तो, आपको इसकी सैलरी के बारे में बता दे कि, इसमें मिलने वाली शुरुआती सैलरी भारत में लगभग 4 से 6 लाख रुपए के बीच होती है, वही अनुभव होने के बाद इसकी सैलरी बढ़कर 12 से 15 लाख रुपए तक चली जाती है.