कार्पेट डिजाइनिंग में बनाये अपना सुनहरा भविष्य, 12वी बाद करे यह कोर्स और पाए जॉब के सुनहरे अवसर, देखे

Career in Carpet Designer After 12th, Scope, Future Prospect, Profession, Employment, Options, Opportunities, Jobs, Salary , Roles and Responsibilities in Hindi: एक समय ऐसा था, जब कार्पेट का निर्माण स्थानीय कारीगरों के कार्य करो द्वारा किया जाता था, और उन्हीं की अनुसार इस डिजाइन भी किया जाता था, लेकिन आज आधुनिक समय में कार्पेट डिजाइनिंग में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होने लगा है, ऐसे में वर्तमान में निर्यात के बदलते स्वरूप और डिमांड को देखते हुए अलग-अलग तरह की इंडस्टरीज कार्पेट में ग्रोथ करते हुए नजर आ रही है, वही इस फिल्ड में अब स्किल्ड प्रोफेशनल की भी मांग बढ़ गई है, ऐसे मैं अब कार्पेट डिजाइनिंग में अपना बेहतर कैरियर बना सकते हैं.

कार्पेट डिजाइनिंग में करियर (Career in Carpet Designer in India)

आज के समय में कार्पेट टेक्नोलॉजी में युवाओं के बीच एक अच्छा करियर विकल्प बनकर सामने आया है, क्योंकि इस फील्ड में करियर बनाने के बेहतरीन मौके मिलते हैं, वहीं अगर आपकी रुचि कला के साथ साथ इस फील्ड में है तो आप कार्पेट इंडस्ट्री में शानदार करियर बना सकते हैं. आज हम आपको कार्पेट टेक्नोलॉजी कोर्स के बारे में बताने वाले है, जिसमे आपको कमाई से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले है.

कार्पेट डिजाइर केसे बने / How to Become a Carpet Designer

कार्पेट बनाने में डिजाइन का काफी ख्याल रखा जाता है, इसको बनाने के लिए काफी ज्यादा टेक्नोलॉजी की आवश्यकता होगी और इसके लिए आपको पढ़ाई करने की आवश्यकता है. आज टेक्नोलॉजी प्राप्त करने के लिए आप 12वीं बाद कार्पेट टेक्नोलॉजी कोर्स कर सकते हैं, इसके लिए कई सारे टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट कोर्स उपलब्ध है जिन्हें आप करके काफी बेहतर कार्पेट डिजाइनर बन सकते हैं.

Career in Carpet Designer After 12th, Scope, Future Prospect, Profession, Employment, Options, Opportunities, Jobs, Occupation, Employment, Salary, Roles and Responsibilities in Hindi
Career in Carpet Designer in India

कार्पेट टेक्नोलॉजी: टॉप कोर्स और योग्यता / Course and Eligibility Criteria for Career in Carpet Designing

  • बीटेक इन कार्पेट एंड टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी
  • एमटेक इन टेक्सटाइल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टेक्सटाइल मैनेजमेंट
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन होम टेक्सटाइल मैनेजमेंट

जानकारी के लिए बता दे की, कार्पेट टेक्नोलॉजी में अंडर ग्रेजुएट कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है.

कार्पेट टेक्नोलॉजी के लिए योग्‍यता / Eligibility Criteria and Education Qualification 

कार्पेट टेक्नोलॉजी में करियर बनने के लिए आपको रंगों के बारे में और उनके कॉम्‍बिनेशन की अच्‍छी नॉलेज होना चाहिए, इसके साथ ही अपने डिजाइन को प्रेजेंट करने के लिए सोशल स्किल का होना जरूरी जिससे आप इसमें काफी बेहतर तरीके से कार्य कर सकते है।

नौकरी पाने के अवसर / Career Scope in Carpet Designer Jobs in India 

इस फील्‍ड में शुरुआती दौर में आपको मुश्किल हो सकती है, मगर अनुभव लेने के साथ ही आप बतौर फ्रीलांसर भी काम कर सकते हैं. कार्पेट टेक्नोलॉजी के कोर्स करने के बाद कई कंपनियां प्रोसेस इंजीनियर, टेक्सटाइल इंजीनियर, क्वालिटी कंट्रोल सुपरवाइजर, फैब्रिक डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, मेडिकल टेक्सटाइल इंजीनियर, टेक्सटाइल मशीनरी टेक्निशियन, टेक्सटाइल डिजाइनर जैसे पदों के लिए जॉब ऑफर करती हैं, यहा आप अच्छे पैकेज पर काम कर सकते है।