10वीं कक्षा पास करने के बाद यह Computer Courses करके स्टूडेंट बना सकते है, कंप्यूटर फीड में अपना बेहतर करियर, देखे

Career in Computer Courses for Students After 10th Scope, Future Prospect, Options, Opportunities, Earnings, Roles and Responsibilities in Hindi: यदि आपने दसवीं की कक्षा पास कर ली है और आप कंप्यूटर फील्ड में बेहतर खरीद बनाना चाहते हैं तो, आज के समय बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान होना काफी आवश्यक है. इसे मैं आज 10वीं बाद कई सारे कंप्यूटर कोर्स करके इसमें अपना बेहतर कैरियर बना सकते हैं और आप कंप्यूटर का नॉलेज प्राप्त कर सकते हैं.

Career in Computer Courses for Students After 10th in India 

आज हम आपको बताएंगे की दसवीं के बाद कौन-कौन से बेसिक कंप्यूटर कोर्स उपलब्ध है, जिसमें आप अपना करियर बना सकते हैं. इससे आपको कंप्यूटर सीखने के लिए स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा कि, आप कहां से यह कोर्स सीख सकते हैं. इसके साथ ही इसमें सीखने से आपको क्या लाभ होंगे और इसमें क्या स्कोप है, यह जानकारी आपको प्रदान की जाएगी, ताकि आपको एक कंप्यूटर कोर्स करने के लिए शुरू हाथ कर सकते हैं.

DCA

इस लिस्ट में सबसे पहले DCA कोर्स शामिल है, जिसे आप 10वीं बात कर सकते हैं या एक डिप्लोमा कोर्स होता है, जिसकी अवधि 1 साल के लिए होती है. इसमें आप Operating System, Ms Office, Ms Word, Excel, Power Point Presentation, C++ और C Programming  जेसी कई चीज सीख सकते हैं.

Career in Computer Courses for Students After 10th Scope, Future Prospect, Options, Opportunities, Earnings, Roles and Responsibilities in Hindi
Career in Computer Courses for Students After 10th in India

Data Entry

टाटा एंट्री का कोर्स भी आप 10वीं के बाद आसानी से कर सकते हैं, इसमें सीखने के बाद आप कई सारे ऑफिस में डाटा एंट्री वर्क को आसानी से कर सकते हैं और इसमें अपना कैरियर बना सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आपकी टाइपिंग स्पीड की क्षमता अधिक हो जाएगी, आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में टाइपिंग कर सकते हैं एवं डाटा को मैनेज करना आ जायेगा।

Video Editing

10वीं कक्षा पास करने के बाद आप वीडियो एडिटिंग का कोर्स कर सकते हैं, वीडियो एडिटिंग सीखने के पश्चात् आप आसानी से वीडियो को एडिट कर सकते हैं और इस क्षेत्र में बहुत ही बड़े  बड़े स्कोप हैं. इसमें आपको बेसिक सीखना पड़ेगा तभी आप एक बड़े वीडियो एडिटर बन सकते हैं, इसके साथ ही वीडियो एडिटिंग की मांग आज के समय में बहुत ही ज्यादा है.

Photoshop

12वी बाद आप Photoshop का कोर्स कर सकते है, जिसे सीखने के पश्चात आप बहुत बड़े क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं, इसमें आपको पासपोर्ट साइज के फोटो बनाना, हाई क्वालिटी का इमेज डेवलप करना, और अलग अलग तरह के लोगो (LOGO) बनाना सिखाया जाता है, ऐसी अन्य भी और सारी चीजें हैं जो फोटो शॉप में सिखाई जाती है.