12वी के फाइनेंशियल मैनेजमेंट में बनाए अपना कॅरियर,  लाखों रूपए महीना कमाए, इन कोर्स को करने के बाद, देखे लिस्ट

 आज के समय में यदि आप फाइनेंस के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो, आपको बता दे की कैंडिडेट्स को इसमें काफी अच्छी सैलरी मिलती है। आप इसमें डिप्लोमा करके भी आप अच्छी सैलरी का सकते हैं। आज हम आपको फाइनेंशियल मैनेजमेंट से जुड़े हुए कोर्स की डिटेल्स देने वाले हैं जिसमें आप अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं,

12वीं के बाद यह कोर्स करे (Career in Financial Management)

यदि आपने 12वीं पास कर ली है तो, आप 12वीं के पास फाइनेंशियल मैनेजमेंट में 1 साल का डिप्लोमा भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आप 3 साल तक के लिए अपना ग्रेजुएशन कर सकते हैं, इसके साथ आप B.com जैसे विकल्पों का चुनाव कर सकते हैं और इसमें आप फाइनेंशियल में डिग्री हासिल कर सकते हैं।

CA or CS करके सँवारे अपना भविष्य

यदि आप थोड़ी और मेहनत करना चाहते हैं तो आप इसमें कई  बड़े कोर्स भी कर सकते हैं, जिसमें आप CA or CS जैसे बड़े कोर्सेज करके काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। यह कोर्स लगभग 5 साल के लिए होते हैं, लेकिन यदि एक बार आप इन कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो,

Career in Financial Management in Hindi
Career in Financial Management in Hindi

आप अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। हायर स्टडीज के लिए इसके साथ 2 साल का MBA  भी उपलब्ध है। यदि आपने 12वीं के बाद ग्रेजुएशन कर लिया है तो आप MBA  की डिग्री लेकर भी फाइनेंशियल सेक्टर में जा सकते हैं जहां पर आज काफी अच्छे स्कोप देखे जा सकते हैं।

बैंक में नौकरी पाने का मौका

12वीं के बाद फाइनेंशियल मैनेजमेंट करने के बाद सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र के बैंक यूजी युवा को पहले भर्ती कर रहे हैं। फिर उन्हें बैंकिंग एन फाइनेंस का डिप्लोमा करवाने के बाद फील्ड में उतार रहे हैं। ऐसे में आप  बैंकिंग में अच्छी नौकरी पा सकते है। फाइनेंशियल मैनेजमेंट के कोर्स के तहत युवा को वह सभी चीजें पढ़ाई-सिखाई जाती हैं, जो उसके जीवन के लिए जरूरी हों। इसलिए जो कंपनियों के प्रबंधन में मददगार हों। मैनेजमेंट स्किल्स विकसित करने के साथ-साथ उन्हें वित्तीय प्रबंधन के गुण सिखाए जाते हैं। इस वजह से उन्हें काफी अच्छा पैसा भी मिलता है।

इन क्षेत्र के मिलेगा लाखो रुपय का पैकेज

फाइनेंशियल मैनेजमेंट करने के बाद आप इन क्षेत्र के नौकरी कर सकते है, जैसे – इंवेस्टमेंट बैंकिंग, कैपिटल मार्केट, बॉन्ड, कमोडिटी (ट्रेडिंग, खरीदना, बेचना, भविष्य बचत), म्यूचुअल फंड (इक्विटी फंड, डेट इक्विटी फंड आदि), बैंकिंग (इंवेस्टमेंट, प्राइवेट बैंकिंग, कॉमर्शियल), इंश्योरेंस (कई तरह की इंश्योरेंस पॉलिसीज), इक्विडिटी (डिपॉजिटिंग सर्विसेज, रिसर्च, ऑनलाइन ट्रेडिंग) आदि। इन सभी में आपको कम्पनिया लाखो रुपय का पैकेज प्रदान करती है।