Fitness ट्रेनर के रूप में बनाये अपना बेहतर करियर, इस तरह से बने एक बेहतर Fitness ट्रेनर और कमाए जमकर पैसा

Career in Fitness Trainer in Hindi: आज के समय में सभी लोग अपनी सेहत का काफी ज्यादा ध्यान रखते हैं, ऐसे में इस समय आज फिजिकल ट्रेनर की भी जरूर काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. यदि आप भी फिजिकल ट्रेनर (Fitness ट्रेनर) के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो, यह समय आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है.

Fitness ट्रेनर में करियर (Career in Fitness Trainer in India)

आज शारीरिक स्वास्थ्य और फिटनेस स्तर में सुधार लाने के लिए कई तरह के जिम ट्रेनर और फिटनेस ट्रेनर की आवश्यकता होते हुए देखी जा सकती है, ऐसे में आप भी इस में अपना कैरियर बनाकर अपने शरीर के साथ-साथ अपना करियर भी काफी अच्छा बना सकते हैं. आईए जानते हैं कि, आप किस तरह से एक बेहतर फिटनेस ट्रेनर के रूप में अपना करियर शुरू कर सकते हैं.

वैसे आपको बता दे की, फिटनेस के क्षेत्र में कैरियर बनाना इतना आसान नहीं होता है, यदि आप इस में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो, आपको भी फिटनेस फ्रिक बनना होगा और आपको सबसे पहले अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. उसके बाद ही आप दूसरों की सेहत का ध्यान रख पाएंगे, इसके साथ ही Personal Fitness ट्रेनर व्यक्तियों को उपयुक्त फिटनेस प्रोग्राम का पालन करने के लिए भी मोटिवेट करता है, ऐसे में आपके पास एक जरूरी कम्युनिकेशन स्किल की भी आवश्यकता है।

इस तरह से ले Fitness सर्टिफिकेशन / Fitness Trainer Courses and Certification 

यदि आप Fitness ट्रेनर बिजनेस क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो, आपको स्पेशल सर्टिफिकेशन की भी आवश्यकता होगी.

Career in Personal Fitness Trainer as a Profession, Option, Opportunities, Salary, Scope & Future Prospect in Hindi
Career in Personal Fitness Trainer in Hindi

इस फील्ड में आज कई सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटी है जो कि, आपको फिटनेस के क्षेत्र में सर्टिफिकेट प्रदान करती है, यह वह जरूरी है अगर आप वेट लिफ्टिंग आदि में रुचि रखते हैं तो, उसमें भी आपको सर्टिफिकेशन कोर्स करना होगा.

Fitness ट्रेनर में ऑन जॉब ट्रेनिंग / Fitness Trainer Job Option or Opportunities 

अगर आप एक सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर बनना चाहते हैं तो, आपको वर्क एक्सपीरियंस होना बेहद आवश्यक है। ज्यादातर फिटनेस ट्रेनर अपने अनुभव के कारण सफलता प्राप्त कर पाते हैं, जिससे उनका करियर काफी बेहतर बनता है। प्रोफेशनल एक्सपीरियंस हासिल करने के लिए फ्रेशर्स फिटनेस ट्रेनर के अंडर असिस्टेंट का कार्य भी कर सकते हैं और काफी कुछ सीख सकते हैं।

कोर्स की अवधि / Course Duration 

Fitness ट्रेनर के लिए प्रोग्राम में MA लेवल मास्टर ट्रेनर एग्जाम क्लियर करने के बाद ट्रेनर का सर्टिफिकेट मिलता है। इसके साथ ही बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन या योग थेरेपी कोर्स भी कर सकते हैं. फिजिकल एजुकेशन कोर्स की अवधि आज 3 से 4 साल होती है. इसके साथ ही कोर्स 1 साल से लेकर 4 साल तक का होता है.