Career in Indian Navy After 12th in Hindi: भारतीय नौसेना में देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा करने में अहम योगदान निभाती है, इसके साथ ही अन्य देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय संबंध बनाने में भी भारतीय नौसेना का काफी प्रयास होता है. आज इस करियर में कई युवा अपना कैरियर बनाकर एक अच्छी और प्रतिष्ठित जॉब करते हुए देखे जा सकते हैं.
भारतीय नौसेना में करियर (Career in Indian Navy in Hindi)
यदि आप भी इस समय नौसेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो, यह कैरियर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि, आप किस तरह से भारतीय नौसेना में शामिल होकर इसमें अपना कैरियर बना सकते हैं.
इस तरह बनये भारतीय नौसेना में करियर (How to Start a Career in Indian Navy)
भारतीय नौसेना में करियर बनाने के लिए कई तरह की परीक्षाएं होती है, और अलग-अलग पदों पर इसके लिए भारतीय होती है, उन्ही में से एक सीडीएस (CDS) परीक्षा भी है जो कि, भारतीय नौसेना और वायु सेवा का अधिकारियों की भर्ती के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के माध्यम से आयोजित की जाती है.
इसमें अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 20 से 24 वर्ष होनी चाहिए, उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए, इसके बाद लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट होने के बाद आपका इंटरव्यू होगा और इसमें आपका सिलेक्शन हो जाएगा.
इंडियन नेवी एंट्रेंस टेस्ट (INET) के माध्यम से (How to Join Indian Navy through INET)
यदि आप ऑफिसर रैंक में इसमें शामिल होना चाहते हैं और बड़े पद पर कार्य करना चाहते हैं तो, इसके लिए भी इंडियन नेवी आपको मौका प्रदान करती है, इसके लिए आप आई एन एट की एग्जाम दे सकते हैं. इंडियन नेवी एंट्रेंस टेस्ट (INET) के अंतर्गत होने वाली एक ऑफिसर एंट्री है।
INET में इस प्रकार होगा चयन (Selection Process in Indian Navy Through INET)
यह परमानेंट कमिशन और शॉर्ट सर्विस कमीशन दोनों के लिए होती है, जिसमे शामिल होकर युवा इसमें बेहतर पड़ पर नोकरी कर सकते है। INET का आयोजन एक वर्ष में दो बार होता है। INET एक कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होती है, जिसमे चार भाग होते हैं और उम्मीदवार को सभी चार खंडों में मिनिमम 40% अंक लाने होते हैं। उसके बाद इंटरव्यू के आधार और इसमें आपका चयन होता है.
भारतीय नौसेना में सेलेरी (Career in Indian Navy Salary)
आपको बता दे की नौसेना में कई और भी भर्तीया होते हुए देखी जाती है, जिसमें आप आवेदन करके इसमें शामिल हो सकते हैं. वही सैलरी की बात की जाए तो भारतीय न्यूसेना में आपको काफी ज्यादा सैलरी प्रदान की जाती है, इसकी शुरुआत में सेलेरी कम हो सकती है, लेकिन अनुभव होने के बाद आपको लाखों रुपए महीना सैलरी मिलती है।