Career in Interior Designing After 12th in Hindi: यदि आपके अंदर एक बेहतर क्रिएटिविटी है और आप डिजाइनिंग की दुनिया से जुड़ना चाहते हैं और यहां पर आप अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो, इंटीरियर डिजाइनिंग (Interior Designing) आपके लिए काफी बेहतर कोर्स में से एक हो सकता है. आज हम आपको इंटीरियर डिजाइनिंग से जुड़ी हुई कुछ खास कोर्स बताने वाले हैं, जिसके बाद आप इसमें अच्छी सैलरी पर जब प्राप्त कर सकते हैं और इसमें अपना कैरियर बना सकते हैं.
इंटीरियर डिजाइनिंग में करियर (Career in Interior Designing in India)
सबसे पहले जान लेते हैं कि इंटीरियर डिजाइनिंग आखिर क्या होता है? आपको बता दे कि आज के समय में इनडोर स्पेस को काफी रचनात्मक और तकनीक के माध्यम से आकर्षक बनाने की कला को ही इंटीरियर डिजाइनिंग कहते हैं. इसमें आप घर के बेडरूम हो या फिर किसी डायनिंग एरिया हो या फिर आप फर्नीचर हो किसी भी चीज को डिजाइन करने के लिए आज इंटीरियर डिजाइनर की आवश्यकता होती है.
Interior फिल्ड में अच्छी डिमांड (Career as an Interior Designers Field)
आज Interior Designing इस फील्ड में आप काफी बेहतर करीब बना सकते हैं और काफी अच्छी ग्रोथ कर सकते हैं. आज हर समय लोग अपने घर ऑफिस को ज्यादा से ज्यादा खूबसूरत बनाना चाहते हैं जो की, इंटीरियर डिजाइनिंग के माध्यम से ही सफल हो पता है. इसी वजह से इंटरनेट डिजाइनिंग तेजी से उभरता हुआ कैरियर बन चुका है.
इन फिल्ड में करे काम (Scope of Career in Interior Designing)
Interior Designer Jobs: आज आप एक सफल इंटीरियर डिजाइनर बनकर अपार्टमेंट, बंगला, हॉस्पिटल, ऑडिटोरियम, होटल के साथ ही आप कई अन्य पब्लिक प्लेस भी इंटीरियर डिजाइनर की मदद से आकर्षक बना सकते हैं और इसके लिए काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
Interior Designing में कोर्स (Interior Design Courses After 12th)
यदि आप इस फील्ड में जाना चाहते हैं तो, आप 12वीं के बाद इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आप अच्छे सरकारी संस्थानों में भी प्रवेश ले सकते हैं, साथ ही आप निजी कॉलेज और यूनिवर्सिटी से इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करके इसमें अपना कैरियर बना सकते हैं, इंटीरियर डिजाइन में एसोसिएट डिग्री 2 साल के अध्ययन के बाद मिल जाती है. Interior Design
Interior Designing में होने वाली कमाई (What is the Earnings of an Interior Designers)
यदि आप इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करते हैं और इसे इसमें स्नातक डिग्री ले लेते हैं तो, आपको इसमें कई सारी जॉब फील्ड मिल जाएगी, जहां पर आप काम से कम ₹40000 (Interior Designers Salary in India) से अपनी शुरुआत करके अनुभव के आधार पर आप इसमें लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं.