Career in Marine Engineer After 12th in Hindi: यदि आप उन युवाओं में से एक है, जिन्हें समुद्र के लहरे पसंद है और समुद्र घूमना पसंद है तो आप मरीन इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर (Career in Marine Engineer) आसानी से बना सकते हैं और इसमें खूब सारा पैसा भी कमा सकते हैं.
आज मरीन इंजीनियरिंग एक शानदार करियर ऑप्शंस के रूप में उभरा है, जिसके माध्यम से पैसे के साथ-साथ आप देश-विदेश भी आसानी से घूम सकते हैं. इसके साथ ही Marine इंजीनियरिंग फील्ड के मुकाबले इसमें सैलरी भी काफी अच्छी देखने को मिलती है, यही वजह है कि आज बड़ी संख्या में युवा इस क्षेत्र में कार्य करते हुए देखे जा रहे हैं.
Marine इंजीनियरिंग क्या है? (Career in Marine Engineer in India)
सबसे पहले जान लेते हैं कि, Marine इंजीनियरिंग क्या है? इंजीनियरिंग का कार्य जल स्त्रोतों का निर्माण, रख रखाव् और इंस्टॉलेशन से जुड़ा होता है. आज जहाजो में मॉडर्न टेक्नोलॉजी और इक्विपमेंट आज लगाए जाते हैं जिन्हें हैंडल करने के लिए और उन्हें चलाने के साथ-साथ उन्हें खराब होने पर सुधारने के लिए मरीन इंजीनियरिंग की आवश्यकता होती है. खराब होने पर उन्हें सिर्फ Marine इंजीनियर ही उसे ठीक कर सकता है,साथ ही उस जहाज जा इंचार्ज भी वही होता है. मरीन इंजीनियरिंग के तहत समुद्र इलाको का शोध भी किया जाता है.
इस तरह बने Marine Engineer / How to Become Marine Engineer
Marine इंजीनियर बनने के लिए आपको अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट होना चाहिए, इसमें कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है,
वही उम्र किसी भी सत्र के अगस्त तक 17 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा उन्हें छात्रों को एडमिशन लेने का अवसर मिलता है, जिन्होंने IMU द्वारा आयोजित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा पास की है।
कई अन्य विकल्प मोजूद / Career as a Marine Engineer
मरीन इंजीनियरिंग में आज करियर के बहुत सारे विकल्प मौजूद है, इस क्षेत्र में छात्र केवल मरीन इंजीनियरिंग और नेवी आर्किटेक्ट तक सीमित नहीं है. मरीन इंजीनियर को डिजाइनिंग रिसर्च और कंसल्टेंसी से जुड़े क्षेत्रों में भी कार्य कर सकते हैं. वही कोर्स पूरा करने के बाद नेवी, मर्चेंट नेवी, जहाज निर्माण कंपनी जहाज का निरीक्षण करने वाली कंपनियों में भी आपको आसानी से इस फील्ड में नौकरी मिल जाएगी.
Marine Engineer की सैलरी / Marine Engineer Salary and Earning
मरीन इंजीनियरिंग में जिस तरह जॉब्स की भरपूर संभावनाएं है, उसी तरह इस फील्ड में इंजीनियरों को अच्छी सैलरी भी मिलती है। इसमे एक मरीन इंजीनियरस को शुरुआत तौर पर 50 से 60 हजार रूपये प्रतिमाह तक मिल जाते हैं, वहीं अनुभव और ज्ञान बढ़ने के बाद इंजीनियरस की सैलरी कुछ वर्षों के अंदर ही लाखों रूपए तक पहुंच जाती है।