शादीशुदा लोगों की परेशानियों को दूर करके कमाए अब लाखो रूपए, इस तरह से बनाये Marriage Counsellor में अपना करियर

Career in Marriage Counsellor After 12th in Hindi: काउंसलिंग के बारे में हम सभी जानते हैं कि, यह एक तरह की कला है जो कि, इसकी जरूरत आज जीवन की कई चुनौतियों का सामना करने के लिए खुद को या फिर दूसरों को जरूर होती है. आजकल काउंसलिंग में भी लोग अच्छा करियर बनाते हुए देखे जा सकते हैं और अलग-अलग फील्ड में अलग-अलग काउंसलर की भी आवश्यकता होती है. आज हम आपको ऐसे ही मैरिज काउंसलर (Marriage Counsellor Meaning) के बारे में बताने वाले हैं जो कि, शादीशुदा लोगों की परेशानियों को हल करने के लिए उनकी काउंसलिंग करते हैं।

मेरिज Counsellor में करियर (Career in Marriage Counsellor in India)

आज के समय में युवा पीढ़ी पहले के मुकाबले ज्यादा मुखर है, ऐसे में शादी से या पहले या जानने की इच्छा होती है कि, भविष्य में उनकी लाइफ पार्टनर से उनका फॉर्मल बेहतर रहेगा या नहीं. इसके अलावा शादी होने वाली की समस्याओं के लिए भी मैरिज काउंसलर की मदद ली जाती है. आज मैरिज काउंसलर रिलेशनशिप को भी बेहतर करने के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहे हैं, ऐसे में आज मैरिज काउंसलर की जरूरत हर जगह पर देखी जा सकती है.

Career in Marriage Counsellor as Profession, Scope, Future Prospect, Options Opportunities, Jobs and Salary
What is Career in Marriage Counsellor in India

मैरिज काउंसलर के लिए करे यह कोर्स / Marriage Counsellor Course

यदि आप भी एक मैरिज काउंसलर बनना चाहते हैं और इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं तो, आपको बता दे कि, इसमें कई तरह के कोर्स होते हैं, जिन्हें आज अलग-अलग इंस्टीट्यूट द्वारा करवाया जाता है, इसमें आप डिप्लोमा इन करियर काउंसलिंग, एडवांस डिप्लोमा इन करियर काउंसलिंग, पीजी डिप्लोमा इन क्लीनिकल एंड कम्युनिटी साइकोलॉजी, एमए/एमएड इन साइकोलॉजी, पीजी डिप्लोमा इन रिहैबिलिटेशन साइकोलॉजी में पढाई करके और इन कर को करके आप एक बेहतर मैरिज काउंसलर बन सकते है।

मैरिज काउंसलर की कमाई / Marriage Counsellor Salary

यदि आप मैरिज काउंसलर बन जाते है, तो इसके बाद इसमें पैसे की बात की जाए तो, इसमें वक्त के अनुसार इसकी फीस तय की जाती है, लेकिन आमतौर पर 5 से 6 सेशन में हर एक सेशन के लिए 1 से ₹2000 पर सेशन फीस ली जाती है, ऐसे में इसमें आप लाखों रुपए महीना तक आसानी से कमा सकते हैं. फीस की बात की जाए तो भारत में मैरिज काउंसलर की फीस ₹1000 से ₹3000 प्रति सेशन के बीच आज देखी जा रही है.