Career In Nutritionists in India After 12th: आज के समय में स्वस्थ रहने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते रहते हैं, जैसे कि जिम, कसरत और योग करना पसंद करते हैं, लेकिन इन सभी से जरूरी चीज आपका आहार होती है जो कि आपको स्वस्थ बनाए रखने के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है. इसलिए आज के समय में न्यूट्रीशनिस्ट (Nutritionists) की भी डिमांड मार्केट में काफी अच्छी जा रही है जो, लोगों के डाइट चार्ट बनाने के साथ-साथ उन्हें स्वस्थ रहने में भी काफी मदद करते हैं.
Nutritionists ने कैरियर केसे बनाये? (Career In Nutritionists in India)
यदि आप भी एक न्यूट्रिशन बनाकर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो, यह आपके लिए इस समय काफी शानदार विकल्पों में से एक है. आज के समय में Nutritionists का करियर काफी अधिक फल फूल रहा है और काफी लोग इसमें काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं. आप एक न्यूट्रिशन बनकर लोगों को फिटनेस के लिए सलाह दे सकते हैं और उनके आहार का ध्यान रख सकते हैं और उसके साथ अच्छा पैसा भी कमा सकते है.
12वी बाद करे यह कोर्स (Career In Nutritionists in India After 12th)
Nutritionists बनने के लिए यदि आप इसको कोर्स को करना चाहते हैं तो आप 12वीं के बाद इस क्षेत्र में जा सकते हैं. एक न्यूट्रिशन एक्सपर्ट या डाइटिशियन फूड और न्यूट्रिशन की जरूरत हो को पूरा करता है, इसके अंदर आप 12वीं पास करने के बाद होम साइंस व फूड साइंस एंड प्रोसेसिंग में B.SC,
न्यूट्रिशन एंड फूड साइंस और न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स में बीएससी ऑनर्स, फूड साइंस एंड माइक्रोबायोलॉजी, न्यूट्रिशन, कर सकते हैं। न्यूट्रिशन और डाइट टैक्स का दायरा विभिन्न उद्योग और क्षेत्र में आज फैला हुआ है.
Nutritionists बनकर ऐसे करे काम
आहार विशेषज्ञ अक्सर फ्रीलांसर के रूप में कार्य करते हुए देखे जाते हैं और यह रोगियों से मिलते हैं, कुछ उम्मीदवार विभिन्न आर्गेनाइजेशन के माध्यम से भी लोगों को कंसर्ट करते हैं और अलग-अलग लोगों से जुड़ने रहते हैं. यदि आप इसमें एक अच्छी डिग्री हासिल कर लेते हैं, उसके बाद आप इसमें अपॉइंटमेंट के माध्यम से या फिर अपना स्वयं का क्लीनिक खोलकर भी कार्य कर सकते हैं..
Nutritionists की कमाई
वही एक न्यूट्रिशन के तौर पर आप काफी अत्यधिक पैसा भी कमा सकते हैं. भारत में आहार विशेषज्ञ (Nutritionists) का वेतन काफी अधिक होता है, न्यूट्रीशनिस्ट एक क्लाइंट पेशेंट से एक बार का कंसर्ट चार्ज कम से कम 6000 से लेकर ₹10000 तक लेता है, वही अलग-अलग क्षेत्र में यह कीमत कम और ज्यादा हो सकती है वही हेल्थ कोच के रूप में आप ₹20000 से लेकर 1 लाख तक प्रति महीना की सैलरी भी पा सकते हैं.