12वी बाद फोटोग्राफर बनकर बनाये अपना करियर, इस तरह से बने एक बेहतर फोटोग्राफर और कमाए लाखो रुपया महिना

Career in Photography After 12th Scope, Future Prospect, Options, Opportunities, Profession, Jobs, Salary, Roles and Responsibilities in Hindi: आज के समय कई सारे करियर अवसर युवाओं के लिए सामने आ रहे हैं, उन्ही में से एक फोटोग्राफी करियर भी है जो कि, आज काफी ज्यादा बढ़ते हुए नजर आ रहा है. आज हम हर जगह देखते है की, फोटोग्राफी का काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है. ऐसे में आज हम लोगों से लेकर मीडिया और फिल्मों तक फोटोग्राफी का करियर काफी बढ़ता जा रहा है, ऐसे में आप भी एक फोटोग्राफर बनाकर इसमें काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

फोटोग्राफी में बनाये करियर (Career in Photography in India)

फोटोग्राफर बनने के लिए आपको किसी विशेष तरह की योग्यता की जरूरत नहीं होती है. यदि आप फोटोग्राफी करने का जुनून रखते है और आप में इस व्यवसाय में रुचि रखते हैं तो, आप भी जल्दी को अच्छे फोटोग्राफर बन सकते हैं. लेकिन इसके बाद भी अगर आप इसके लिए कोई प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं तो, 12वीं के बाद कई सारे फोटोग्राफी प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं. साथ ही यह फोटोग्राफी में डिग्री डिप्लोमा और सर्टिफिकेट भी ले सकते हैं.

12वीं बाद करे फोटोग्राफी में यह कोर्स (Photography Course)

इसके लिए आप 12वीं पास करने के बाद बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स का कोर्स करके डिग्री ले सकते हैं, जिसमें आपको फोटोग्राफी करने के साथ-साथ अच्छी राइटिंग के बारे में भी सिखाया जाता है. इसके अलावा आपको फोटोशॉप जैसे सॉफ्टवेयर का भी ज्ञान होना आवश्यक है, जिससे आपकी स्किल्स और भी अधिक बढ़ जाएगी.

Career in Photography After 12th Scope, Future Prospect, Options, Opportunities, Profession, Jobs, Salary, Roles and Responsibilities in Hindi
Career in Photography in Hindi

इन कॉलेज से करे फोटोग्रॉफी का कोर्स (College Institute and University)

यदि आप फोटोग्राफी करना चाहते हैं और इसके लिए कोई कोर्स करना चाहते हैं तो, हमने आपको नीचे कुछ प्रसिद्ध कॉलेज बताए हैं, जहां से आप फोटोग्राफी के लिए अच्छा कोर्स चुन सकते हैं.

  • सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज, मुंबई
  • ए.जे.के मास कम्युनिकेशन सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
  • फरग्युसन कॉलेज, पुणे
  • दिल्ली स्कूल ऑफ फोटोग्रॉफी, दिल्ली
  • फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे
  • नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ फोटोग्राफी, मुंबई
  • इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट इन एजुकेशन एंड एडवांस्ड स्टडीज, अहमदाबाद

इस फिल्ड में करे फोटोग्राफी / Career in Photography Field 

एक अच्छे फोटोग्राफर बनने के बाद आप फोटो पत्रकार, इवेंट फोटोग्राफर, वन्य जीव फोटोग्राफर, फैशन फोटोग्राफर, सीरियल फोटोग्राफर के साथ-साथ विज्ञापन फोटोग्राफर बनकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इन सभी फील्ड में आज काफी ज्यादा पैसा देखने को मिलता है.

इस तरह होगी कमाई / Earnings 

यदि आप एक अच्छे फोटोग्राफर बन जाते हैं तो, इसमें आप शुरूआती तोर पर 10 से ₹30,000 तक आसानी से कमा लेते है, लेकिन जैसे-जैसे आप अपने काम में अनुभव प्राप्त करते हैं, उसके बाद आपकी कमाई लाखों रुपए महीना तक जाती है.