12वी बाद बने Radiology Technician और कमाए लाखो रूपय महिना, देखे किस तरह से बने एक सफल Radiology Technician

Career in Radiology Technician Scope, Future Prospects, Options, Opportunities, Jobs, Salary, Roles and Responsibilities in Hindi: मेडिकल में आपको कई सारी ऐसी फील्ड देखने को मिल जाएगी, जहां पर काफी बेहतर कोर्स के साथ में काफी अच्छा पैकेज प्रकार आप अपना कैरियर बना सकते हैं. आज हम आपके मेडिकल की ऐसी ही फील्ड रेडियोलॉजी के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर आपको कई सारे बेहतर कोर्स मिल रहे हैं, साथ ही आप इस फील्ड में अपना बेहतर करियर भी बना सकते है.

Career in Radiology Technician in India

आज एक रेडियोग्राफर ex रे की मदद से मरीज की रेडियोग्राफी रिपोर्ट तैयार करता है, वही मरीज की बीमारी के बारे में भी सटीक पता चल जाता है. रेडियोग्राफी रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक रेडियोग्राफर की आवश्यकता होती है, जिसके लिए आपको तैयारी करना होती है. यदि आप भी एक बेहतर रेडियोग्राफर (Radiology Technician ) बनना चाहते हैं तो, इसके लिए आपको इस फील्ड में 12वी बाद कुछ कोर्स करने होते ही उसके बाद आप सराय के अलावा सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और MRI की भी स्टडी आसानी से कर सकते हैं. इस फील्ड में आज काफी ज्यादा स्कोप देखने को मिल रहा है।

करियर की सम्भावना / Career Scope in Radiology Technician

Radiology में आपको कई जगहों पर काम करने के अवसर मिलते है, जिसमे अस्पतालों, क्लिनिकों और फिजिशियनों के ऑफिस में प्रशिक्षित और पेशेवर रेडियोलॉजी टेक्नॉलजिस्ट की मांग बढ़ती जा रही है। वही इस फील्ड में डिग्री पूरी करने के बाद आप अल्ट्रासाउंड टेक्निशियन/डायग्नोस्टिक मेडिकल सोनोग्राफर, एमआरआई टेक्निशियन, सीटी टेक, रेडियोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजी टेक्नॉलजिस्ट/रेडियोग्राफर, रेडियोलॉजी टेक्निशियन, /सीएटी स्कैन टेक्नॉलजिस्ट/सीटी स्कैन टेक्नॉलजिस्ट बन सकते हैं।

Radiology में उपलब्ध कोर्स / Career in Radiology Technician Course 

रेडियोलोजी की फिल्ड में आप 12वीं के बाद कई सारे कोर्स कर सकते हैं, जिसमें आपको डिप्लोमा कोर्स बैचलर कोर्स मास्टर कोर्स और सर्टिफिकेशन कोर्स विकल्प उपलब्ध होते हैं. आप अपने आवश्यकता के अनुसार इसमें कोई भी कोर्स कर सकते हैं. यह कोर्स 2 साल से लेकर 3 साल तक के लिए होते हैं, जिसमें आप मास्टर डिग्री और बैचलर डिग्री भी कर सकते हैं.

Career in Radiology Technician Scope, Future Prospects, Options, Opportunities, Jobs, Salary, Roles and Responsibilities in Hindi
Career in Radiology Technician in India

बैचलर कोर्स- अवधि 3 साल / Training 

  • रेडियोग्राफी में बीएससी
  • मेडिकल रेडियोथेरापी टेक्नॉलजी में बीएससी (ऑनर्स)

मास्टर कोर्स अवधि 2 साल / Diploma and Degree 

  • रेडियोथेरापी टेक्नॉलजी में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा
  • रेडियो डायग्नोसिस और इमेजिंग साइंसेज में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा
  • एक्स-रे रेडियोग्राफी और अल्ट्रा सोनोग्राफी में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा

रेडियोलॉजी कोर्स के लिए देश के टॉप कॉलेज / College, Institute and University 

  • क्रिस्चन मेडिकल कॉलेज, वेल्लुरु
  • जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्टग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च, पुडुचेरी
  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
  • आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज, पुणे
  • लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, दिल्ली
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली

Radiology Technician की सेलेरी / Earnings 

एक Radiology Technician की जॉब के बारे में बता दे कि, इसमें आपकी सैलरी काफी अच्छी होने वाली है. एक रेडियोलॉजिस्ट Technician की सैलरी करीब 50 हजार से शुरू (Starting Salary for Radiology Technician) होती है, जो की अनुभव के बाद में लाखो रूपए तक पहुच जाती है. भारत में 5 लाख से ऊपर का सालाना पैकेज इसमें मिलते हुए नजर आ जाता है.