Career in Robotics Engineer in Hindi: आज के समय में इंजीनियरिंग की फील्ड में काफी ज्यादा स्कोर देखा जाता है, वही इंजीनियर की इस फील्ड पर अलग-अलग जगह पर अलग-अलग कार्य देखने को मिलते है, ऐसे में आज रोबोटिक्स इंजीनियरिंग के काफी डिमांड बढ़ चुकी है, वर्तमान समय में बदलते परिरूप को देखते हुए रोबोटिक इंजीनियर का भविष्य काफी बेहतर देखा जा रहा है, और इस फील्ड में आपके करियर के कहीं अवसर भी मिल जाएंगे.
रोबोटिक इंजीनियर क्या है? (Career in Robotics Engineer in India)
सबसे पहले जान लेते है, की रोबोटिक इंजीनियर का क्या कार्य होता है और यह किस तरह से काम करते हुए देखा जाता है. कंप्यूटर प्रोग्राम में या मशीनी प्रोग्रामिंग भाषा की सहायता से ऑटोमेटिक मैकेनिक डिवाइस को संचालित किया जाता है और इसका संचालन रोबोटिक इंजीनियर द्वारा किया जाता है, वही यह सिस्टम में सेंसर कंट्रोल, सिस्टम पावर सप्लाई, और सॉफ्टवेयर जैसी कई चीजों के साथ वर्क करता है. अगर आप रोबोटिक्स इंजीनियरिंग की बात करें तो, यह इसके कई ब्रांचो से मिलकर बनी हुई है. इसमें कंप्यूटर साइंस से लेकर इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर मैकेनिकल इंजीनियर मिलकर एक रोबोट का डिजाइन तैयार करते हैं.
इस तरह से बने रोबोटिक इंजीनियर / How to Become a Robotic Engineer
यदि आप रोबोटिक इंजीनियर में कैरियर बनाना चाहते हैं तो, 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से आपके पास करना होगी उसके बाद आप इलेक्ट्रिकल में BE, या फिर कंप्यूटर साइंस में भी कर सकते हैं. वही बैचलर की डिग्री पूरी करने के बाद आपको रोबोटिक में मास्टर डिग्री हासिल करना होती है, इस क्षेत्र में मास्टर डिग्री से आप और भी बेहतर कैरियर बना सकते हैं. इसके साथ ही आपको इलेक्ट्रिकल, मेकैनिकल और कंप्यूटर साइंस में जुड़ी अच्छी जानकारी होनी चाहिए। रोबोटिक कोर्स एक तरह से लॉन्गटर्म रिसर्च ओरिएंटिड कोर्स है।
आप इस क्षेत्र से जुड़े कुछ शार्ट टर्म्स कोर्सेज को करने के बाद भी आप इसमें करियर बना सकते है, जैसे आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स , एडवांस रोबोटिक्स सिस्टम आदि कोर्स है.
रोबोटिक्स इंजीनियर में जरुई आवश्यक स्किल / What Skill Do You Need to Become a Robotics Engineer
रोबोटिक्स इंजीनियर में कुछ आवश्यक स्किल होनी चाहिए, रोबोटिक्स इंजीनियर को गणित की अच्छी स्किल होनी चाहिए, इसके साथ ही रोबोटिक्स इंजीनियर के पास टेक्निकल स्किल होनी आवश्यक है। वही इसके लिए रोबोटिक्स में करियर के लिए लोकप्रिय प्रोग्रामिंग भाषाओं जैसे C, C++, पायथन और जावा के ज्ञान की आवश्यकता होता है.
रोबोटिक्स इंजीनियर के लिए टॉप कोर्स / Courses in India
- डियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कानपुर
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी हैदराबाद
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रुडकि
- एमिटी यूनिवर्सिटी गुरुग्राम
- मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MIT) मणिपाल
- चिल्ड्रन्स यूनिवर्सिटी वडोदरा
- यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, उस्मानिया यूनिवर्सिटी हैदराबाद
- गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली
रोबोटिक इंजीनियर की सेलेरी / What is the Average Salary of a Robotics Engineer
रोबोटिक इंजीनियर की फील्ड में आप काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं, वहीं इसके पैकेज की शुरुआत 10 लाख रुपए से लेकर 20 लाख रुपए प्रति वर्ष तक मिलती है ,इसके साथ ही अनुभव के साथ और भी अधिक सैलरी बढ़ती जाती है.