लेदर टेक्नोलॉजी और रबड़ टेक्नोलॉजी में बनाये अपना करियर, इस तरह से 12वी बाद करे शुरुआत, देखे

Career in Rubber and Leather Technologists in Hindi: भारत की लेदर इंडस्ट्री आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इंडस्ट्री में से एक है, यहां पर लेदर के प्रोडक्ट न सिर्फ निर्यात किए जाते हैं बल्कि घरेलू स्तर पर बड़ी मात्रा में भी उपयोग किए जाते हैं और यहां पर इनका निर्माण भी काफी होते हुए देखा जाता है. वही दूसरी तरफ रबर इंडस्ट्री में उन्ही क्षेत्र में आती है.

आज इन दोनों ही क्षेत्र में प्रोफेशनल्स लोगों की भी काफी जरूरत होती है, इससे मेरी आप भी इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है, तो आप इसमें अपना करियर बना सकते है।

लेदर टेक्नोलॉजी में करियर (Career in Rubber and Leather Technologists in India)

लेदर टेक्नोलॉजी में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको बता दे की, लेदर टेक्नोलॉजी में आप अपना कैरियर बनकर काफी अच्छा पैसा और नाम कमा सकते हैं. आज लेदर टेक्नोलॉजी में अच्छे प्रोफेशनल्स की डिमांड काफी ज्यादा बनी हुई है, ऐसे में आप को या हर जगह पर इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है. भारत में लेदर टेक्नोलॉजी के माध्यम से बनाई गई चीज आज काफी उपयोगी और खास है, वहीं इसमें लगने वाली लेदर टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग की खास आवश्यकता भी होती है.

यदि आप लेदर इंडस्ट्री में कैरियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए उम्मीदवारों को जरूरी है कि, उन्हें फैशन के बदलते ट्रेंड्स की जानकारी रखें और डिजाइनिंग में भी कुछ नया करने की काबिलियत रखते हो, साथ ही उत्पादन की प्रक्रिया की तकनीकी पहलुओं की समझ भी होना आवश्यक है.

लेदर टेक्नोलॉजी के लिए आवश्यकता / Rubber Technologist as a Career

लेदर टेक्नोलॉजी में करियर बनाने के लिए आपको अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए स्टूडेंट्स को 12वीं पास होना चाहिए, साथी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले विभिन्न प्रवेश परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी होगी.

Rubber and Leather Technologists as a Career Scope, Future Prospect, Options, Opportunities, Occupation, employment, Job in India
Employment in Rubber and Leather Technologists

अधिकांश ग्रेजुएट और एडवांस प्रोग्राम्स में डिजाइनिंग का अनुभव होने से आपको काफी बेहतर फायदा भी मिलने वाला है. आप इसमें इंजीनियरिंग की डिग्री भी हासिल कर सकते हैं.

रबड़ टेक्नोलॉजी में करियर / Rubber Technologist as a Career 

यदि आप रबड़ टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग करके करियर बनाना चाहते है, तो इसमे जरूरी है कि, छात्र सांइस स्ट्रीम का हो. पीसीबी (फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी) और पीसीएम (फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ) के छात्र इस कोर्स को कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको 12वीं कक्षा में 50 फीसदी नंबर आना जरुरी है, इसके लिए देश के उच्च रबड़ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में जेईई मेंस और जेईई एडवांस के नंबर पर दाखिला दिया जाता है, जहा से आप इसमे इंजीनियरिंग करके अपने करियर की शुरूआत कर सकते है।

मिलने वाली सेलेरी / Rubber and Leather Technologists Salary or Earning 

इन दोनों ही कैटेगरी में यदि आप इंजीनियरिंग पूरी करते हैं तो, आपको इसमें काफी अच्छी सेलेरी भी मिलने वाली है, शुरुआत में आप 20 से ₹30 हजार की सैलरी से शुरुआत करते हैं, लेकिन आगे चलकर लाखों रुपए में यह पैकेज पहुंच जाती है.