Career In Skin Specialist Doctor After 12 : 12वी के बाद स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनकर बनाये अपना बेहतर करियर, जाने केसे बना जा सकता है, एक स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर

Career In Skin Specialist Doctor After 12 : आज के समय में जिस तरह से कई बीमारी बढ़ते हुए देखी जा रही है, उसी इस तरह से त्वचा संबंधी कई तरह की बीमारियां भी आज देखने को मिल रही है, जिसको लेकर वर्तमान समय में त्वचा विशेषज्ञ (Skin Specialist Doctor) की भी काफी जरूरत महसूस होती है. यदि आप भी इस फील्ड में जाना चाहते हैं और एक बेहतर स्किन स्पेशलिस्ट बनना चाहते हैं तो, आज हम आपको इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं. आप स्किन स्पेशलिस्ट बनकर अपने करियर को संवार सकते हैं।

त्वचा विशेषज्ञता में करियर (Career in Skin Specialist Doctor in India)

आज के मॉडर्न समय में व्यक्ति अपने आप को सेहतमंद होने के साथ-साथ अपने आप को सुंदर भी बनाना चाहता है. ऐसे में उसे सबसे ज्यादा स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर की आवश्यकता होती है जो की, चेहरे पर होने वाले कई तरह की समस्याओं के साथ किल मुंहासे को दूर करने में हमारी मदद करते हैं.

Career in Leather Designing after 12

Skin Specialist का कार्य

Skin specialist कई तरह की अन्य बीमारियों से भी हमें छुटकारा दिलाते हैं, जिसमें त्वचा के कैंसर से लेकर नाखूनों और त्वचा संबंधी एलर्जी जेसी समस्याओं से निदान दिलाते हैं। एक स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर किसी भी व्यक्ति को अगर स्किन संबंधी कोई समस्याएं हैं तो, उसकी पूरी तरह से निदान करता है, जिसमें त्वचा पर निशान झुर्रियां मुहासे रंजकता आदि जैसे कई चीजे शामिल होती है.

Career in Skin Specialist Doctor in India in Hindi
– Career in Skin Specialist Doctor in India

स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर कोर्स (Skin Specialist Doctor Course)

स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनने के लिए इस समय कई तरह के कोर्स उपलब्ध है, जिन्हें करने के बाद आप एक बेहतर स्किन स्पेशलिस्ट बन सकते है, हमने आपको निचे कुछ कोर्स बताये है, जिन्हें आप 12वीं के बाद ही कर सकते हैं –

  • त्वचा विज्ञान में डिप्लोमा
  • त्वचा विज्ञान में ग्रेजुएशन
  • त्वचाविज्ञान, वेनेरोलॉजी और कुष्ठ रोग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा
  • त्वचाविज्ञान, वेनेरोलॉजी और कुष्ठ रोग में मास्टर ऑफ साइंस
  • त्वचाविज्ञान और वेनेरोलॉजी में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी
  • त्वचाविज्ञान और वेनेरोलॉजी में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन

स्किन स्पेशलिस्ट बनने के लिए योग्यता (Skin Specialist Doctor Eligibility)

स्किन स्पेशलिस्ट बनने के लिए 12th पास करनी होगी। इसके बाद बैचलर ऑफ मेडिसिन बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) कोर्स के लिए पात्र होते हैं। उसके उपरांत ही आप डिग्री प्रोग्राम में (MS) और डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) कर पाएंगे.

स्किन स्पेशलिस्ट बनने के लिए कोर्स फीस

स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनने के लिए अलग अलग संस्थान के अनुसार फ़ीस कम ज्यादा हो सकती है, जिसमे 50,000 से ₹2,00,000 तक इसकी फीस जाती है।