टेक्सटाइल इंडस्ट्री में करियर बनाने का सुनहरा आवसर, जानें किस कोर्स के बाद मिलेगा इसमे लाखो का पैकेज, देखे पूरी जानकारी

Career in Textile Engineer After 12th in Hindi: आज के समय देश के विकास में टेक्सटाइल इंडस्ट्री का काफी बहुत बड़ा योगदान है, ऐसे में आज इस इंडस्ट्री में काफी ज्यादा रोजगार भी बढ़ता जा रहा है. यदि आप भी इस इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो, यह आपके लिए सबसे बेहतर अवसरों में से एक है. इस समय देश के सबसे पुराने इंडस्ट्री में से एक टेक्सटाइल इंडस्ट्री में आज कई सारे इंजीनियर की भी जरूरत होती है. ऐसे में आप टेक्सटाइल डिजाइनिंग व इंजीनियरिंग में सुनहरा भविष्य बना सकते है। आज हम आपको टेक्सटाइल इंडस्ट्री में करियर बना सकते है।

टेक्सटाइल इंडस्ट्री में बनाये करियर (Career in Textile Engineer in India)

टेक्सटाइल सेक्टर की बात की जाए तो, आज इसमें रंग वस्त्र, फाइबर मशीनरी और उत्पाद कपड़ा और परिधान प्रक्रिया को डिजाइन और उन्हें नियंत्रित करने की प्रक्रिया को शामिल किया जाता है, जिसके लिए विशेष कर इंजीनियरिंग की आवश्यकता होती है. इसमें वह सभी उम्मीदवार जो क्रिएटिविटी और रिसर्च के साथ इनोवेशन की खासियत रखते हैं, वह इसमें अपना करियर बना सकते हैं और काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं. आज की बड़ी-बड़ी कंपनियां कपड़ा इंजीनियरिंग में लोगों को काफी अच्छे पैकेज पर उन्हें शामिल करते हुए देखी जा सकती है।

इस तरह करे शुरुआत / How to Start a Career in Textile Engineer

How to Become a Textile Engineer: यदि आप भी इस इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो, आपको बता दे कि, इसके लिए आपको 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स या बायोलॉजी जैसे विषय में पढ़ाई करनी होगी। इसके बाद टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में बीई या बीटेक, टेक्सटाइल डिजाइनिंग में बीए, टेक्सटाइल डिजाइन में बीएससी, बैचलर ऑफ डिजाइन, डिप्लोमा इन टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग के साथ टेक्सटाइल केमिस्ट्री में बीटेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इन कोर्सेज में एडवांस्ड डिप्लोमा, और उसके बाद P.HD भी कर सकते हैं।

Profession in Textile Engineer Options, Opportunities, Occupation, employment, Job, Career in Textile Engineer, Future Prospect in Hindi
What Does a Textile Engineer Do

टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के लिए जरुरी स्किल्स / Skill or Courses 

  • टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट्स होने पर विभिन्न प्रकार की प्रतिभाएं होनी चाहिए –
  • नॉलेज ऑफ ट्रैक्टर, पैटर्न, डाई एंड यान
  • कलर, शेप एंड फॉर्म की समझ
  • आर्टिस्टिक्स एंड क्रिएटिव स्किल्स
  • डिजाइन रिलेटेड सॉफ्टवेयर की नॉलेज
  • कम्युनिकेशन
  • प्रेजेंटेशन
  • नेगोशिएशन स्किल्स
  • प्रोबलम सॉल्विंग स्किल्स
  • टीम वर्क

टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में मिलने वाली सैलरी / Salary or Earning 

यदि आप टेक्सटाइल इंजीनियरिंग करते है, तो इसमे आपको डिप्लोमा व डिग्री के बाद आप फ्रेशर के तौर पर नौकरी करना चाहते हैं तो, 30 से 45 हजार रुपये का शुरुआती वेतन आके साथ आपका पैकेज शुर होता है, जो की अनुभव के बाद, आप प्रति माह 50 हजार से लेकर एक लाख रूपए तक (Highest Salary in Textile Engineering) पहुच जाता है। अगर आपने IIT से टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है, तो आपको इसमें शुरुआती वेतन काफी आकर्षक मिलने वाला है।