गानों की धुन के साथ 12वी बाद इस तरह से बनाये म्यूजिक में अपना शानदार करियर, करे यह कोर्स और पाए सफलता

Career Options After 12th In Music Industry in Hindi: यदि आपको पढ़ने लिखने के साथ साथ म्यूजिक का शौक है तो आप म्यूजिक में भी अब अपना कैरियर बना सकते हैं. वर्तमान समय में म्यूजिक इंडस्ट्री काफी फल फूल रही है और आपको इसमें कई सारे डिग्री कोर्स भी उपलब्ध है, जिसके माध्यम से आप म्यूजिक में अपना कैरियर बना सकते हैं.

म्यूजिक में करियर (Career Options After 12th In Music Field in India)

अगर आप म्यूजिक इंडस्ट्री में एक अच्छा करियर बनाने का सोच रहे हैं तो, आपके अंदर कुछ स्किल का होना भी जरूरी है. इसके लिए आपको संगीत और शुरू की जानकारी और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की समझ होना आवश्यक है. इसके साथ ही आपके अंदर क्रिएटिविटी का हुनर भी होना चाहिए. इन खूबियों के साथ आप इस इंडस्ट्री में काफी अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं और इसमें आपका काफी फायदा भी होने वाला है।

म्यूजिक कोर्स और उनकी अवधि (Course for Career in Music After 12th In India)

म्यूजिक से संबंधित आज के समय में सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर डिग्री कोर्स तक सभी कुछ उपलब्ध है इनमें से सर्टिफिकेट इन म्यूजिक बैचलर आफ परफॉर्मिंग आर्ट्स बैचलर आफ म्यूजिक डिप्लोमा इन परफॉर्मिंग आर्ट्स जैसे कहीं कोर्सेज शामिल हैं, जिन्हें आज कई बड़े-बड़े कॉलेज करवाते हुए देखे जा सकते हैं, इन कोर्स के अवधि की बात की जाए तो, सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि 6 महीने की होती है, वही डिप्लोमा कोर्स की अवधि 1 से 2 में साल की होती है.

Career Options After 12th In Music Opportunities, Scope and Salary, Course
Career Options After 12th In Music

बात म्यूजिक से जुड़े डिग्री कोर्स की करें तो इसकी अवधि 3 साल की होती है. इन कोर्सेस के बाद अब म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना बेहतर कैरियर बना सकते हैं.

इस फिल्ड में करे काम (Career Options After 12th In Music Arts)

म्यूजिक कोर्स करने के बाद आपके सामने कई फिल्ड उपलब्ध होगी, जिसमे म्यूजिक से संबंधित कोर्स करने के बाद आप टेलीविजन, विज्ञापन, एजुकेशन फील्ड, रियलिटी शोज, प्रोडक्शन हाउस, साउंड इंडस्ट्री, इवेंट, फिल्म इंडस्ट्री, , रेडियो, एफएम चैनल्स, सांस्कृतिक विभागों और म्यूजिक सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में अच्छे जॉब करके आचा पैसा कमा सकते है।

म्यूजिक में कमाई (Earnings in Career Options After 12th In Music)

म्यूजिक फिल्म में कमाई हालांकि, शुरुआत में आपकी इनकम कम हो सकती है। पर, मेहनत करने के बाद, आगे जाकर आपकी काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल जायगी, जिसके बाद आप इसमे लाखो रुपया (Career Options After 12th In Music Salary) महिना तक कमा सकते है।