12वी में Science PCB पास करने के बाद जानिये कोंनसा कोर्स आपकी किस्मत चमकाएगा, देखे 12th science PCB करियर आप्शन

Career Options After 12th Science PCB in Hindi: 12वी पास करने के बाद कई छात्रों के सामने कई सारे विकल्प होते हैं, जिसमें वह यह तय नहीं कर पाते हैं कि, उन्हें किस चीज में अपना कैरियर बनाना चाहिए, इसलिए आज हम आपको 12वीं के उन छात्रों को गाइड करने वाले ही जिन्होंने 12th science PCB किया है और वह अपने करियर की तलाश में है, आज हम आपको कुछ ऐसे करियर आप्शन बताएंगे जिससे आप अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं.

12वीं PCB के बाद करियर आप्शन (Career Options After 12th Science PCB in India)

12वीं पास करने के बाद का छात्रों के पास कई सारे विकल्प मौजूद होते हैं, जिसमें आप अपने लिए बेहतर कोर्सेज करके आप आगे का कैरियर बना सकते हैं. बैचलर कोर्सेज मैं आपको कई सारे विकल्प मौजूद होते हैं, जिनके लिए आप टॉप यूनिवर्सिटीज का चुनाव करके उनमें बेहतर करियर विकल्प का चुनाव कर सकते हैं.

12वीं PCB के बाद बैचलर कोर्सेज 

12वीं PCB के बाद छात्र के पास अपना भविष्य बनाने के निचे दिए गये गए बैचलर कोर्सेज का चुनाव कर सकते है, जी की इनके लिए काफी बेहतर साबित होंगे, जेसे –

  • Bachelor of Architecture
  • Bachelor in Computer Application (IT and Software)
  • BS in Bioinformatics
  • Bachelor of Viticulture
  • Bachelor of Naturopathy and Yogic Science (BNYS course)
  • Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery (BAMS)
  • Bachelor of Unani Medicine and Surgery (BUMS)
  • BS/Bachelor of Arts [Biochemistry/Biology/Biotechnology, Microbiology, etc]
  • MBBS
  • Bachelor of Dental Surgery
Career Options After 12th Science PCB in Hindi
Career Options After 12th Science PCB in India

12वीं PCB के बाद डिप्लोमा कोर्सेज

12वीं PCB के बाद डिप्लोमा कोर्सेज करना चाहते है, तो आपको इस फिल्ड में भी कई सरे विकल्प मिल जायेगे जो की आपके करियर को संवार सकते है,डिप्लोमा जैसे शार्ट टर्म कोर्सेज की लिस्ट हमने आपको निचे दी है,

  • Diploma in Physiotherapy
  • Diploma in Yoga
  • Diploma in Nursing
  • Diploma in Environmental Science
  • Diploma in Elementary Education
  • Diploma in Pharmacy
  • Diploma in Hotel Management
  • Diploma in Fashion Communication
  • Diploma in Agriculture
  • Diploma in Digital Marketing
  • Diploma in Textile Designing leverageedu.com
  • Diploma in Web Designing leverageedu.com

कोर्स को करने के लिए भारतीय टॉप यूनिवर्सिटीज –

12वीं PCB के बाद कोर्स को करने के लिए भारतीय टॉप यूनिवर्सिटीज के बारे में हमने आपको बताया है, जहा से आप इन्हें करके अपना करियर इस फिल्ड में बना सकते है.

  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
  • पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज
  • राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान, बैंगलोर
  • संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान

हमें उम्मीद हैं कि, आपको 12th PCB के बाद क्या कोर्स लेना चाहिए इसकी  सभी जानकारी मिल गई होगी।