एग्रीकल्चर क्षेत्र में छात्र बनाये अपना बेहतर भविष्य, देखे इस फिल्ड में भविष्य की अपार सम्भावनाये और पैसा

Careers in Agriculture Science in Hindi: इस समय वैसे तो कई सारी फील्ड है जिसमें आप अपना करीयर बना सकते हैं, लेकिन यदि आप अपना कैरियर एग्रीकल्चर फील्ड में बनाना चाहते हैं तो आज के समय में काफी ऊपर था वह समय है. इसमें कई सारी फील्ड ऐसी है, जहां पर आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. एग्रीकल्चर फील्ड को सिर्फ किसानों की फील्ड देखा जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है, आप इसमें पढ़े-लिखे कर भी ऊँचाई हासिल कर सकते हैं और इसमें काफी बेहतर कैरियर बना सकते हैं.

एग्रीकल्चर में करियर (Careers in Agriculture Field in India)

आज परंपरागत खेती करने के अलावा तमाम तरह के करियर विकल्प सामने आ रहे हैं, यह ऑप्शन न केवल जॉब के बेहतर विकल्प प्रदान करते हैं, बच्चे बल्कि अच्छी सैलरी भी प्रदान करते हैं/

एग्रीकल्चर में इंजीनियरिंग (Careers in Agriculture Engineering in India)

यदि आप एग्रीकल्चर में इंजीनियरिंग करते हैं तो, यह आपके लिए टॉप करियर ऑप्शन में से एक है बतौर एग्रीकल्चर इंजीनियर के रूप में काम करने वाले व्यक्ति को उपकरणों के माध्यम से कृषि उत्पादन में सुधार करना होता है, जिससे फसल का प्रोडक्शन बेहतर हो सके और ताकत भी काम आए इसके साथ एक कृषि उपकरण और कृषि क्षेत्र में काम आने वाली मशीनों के निर्माण से संबंधित अन्य कार्य भी किये जा सकते हैं.

What are the 5 Careers in Agriculture Field in India
Careers in Agriculture Science in India

सॉइल एवं प्लांट साइंटिस्ट (Soil and Plant Scientist)

इस फील्ड में आप सॉइल एवं प्लांट साइंटिस्ट के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों के रूप में भी काम कर सकते हैं. यह किसानों को यह बता सकते हैं कि, कौन सी फसले उनके लिए उपयुक्त है. इसके साथ ही वह मिट्टी की संरचना को भी टेस्ट करते हुए देखे जाते हैं, जिससे कि पौधे की बढ़त आसानी से हो सके.

एग्रीकल्चर फिल्ड में नोकरिया (Career Jobs in Agriculture Engineering)

इन सभी के साथ में यदि आप एग्रीकल्चर में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आप इस फील्ड में कई सारी नौकरियां भी कर सकते हैं जो कि, आज उपलब्ध है और उनके लिए कई कॉलेज है जो कि, इस फील्ड में आपको काफी बेहतर शिक्षा प्रदान करते हैं, ताकि आप आगे चलकर अपने लिए आसानी से जॉब चल सके.

एग्रीकल्चर में शामिल फिल्ड (What are the Careers in Agriculture)

  • फूड सुपरवाइजर
  • रिसर्चर
  • एग्रीकल्चर क्रॉप ऑफिसर
  • मधुमक्खी पालक
  • मत्स्य मैनेजर
  • बॉटनिस्ट
  • सॉयल इंजीनियर
  • सॉयल और प्लांट साइंटिस्ट

इन सभी फिल्ड में काम कर आप काफी अच्छा पैसा कम सकते है और महीने के लाखो रूपए ले सकते है.