शहर को या फिर ग्रामीण इलाका हो, चाक बिजनेस (Chalk business ideas in Hindi) करके के कमाए मोटी रकम, कम लागत में अधिक फायदा, देखे

आज के समय में यदि आप एक ऐसे बिजनेस की तलाश कर रहे हैं, जिसे आप काफी कम लागत के साथ शुरू कर सकते हैं तो, आज हम आपको ऐसा ही बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से आप इस बिजनेस को काफी आसानी से घर बैठे शुरू कर इसमें काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

चाक बिजनेस (Chalk business Ideas in India Hindi)

आज हम आपको चाक बिजनेस (Chalk business) करने के तरीके बताने वाले है, आज के समय में चाक का उपयोग सरकारी गैर सरकारी निजी शिक्षण संस्थानों और विद्यालय कॉलेज और प्रशिक्षण केदो में काफी अधिक किया जाता है और सभी को चाक की जरूरत होती है, वैसे तो हर इलाका चाहे ग्रामीणों हो या शहर, हो चाक बनाने का बिजनेस चल सकता है, लेकिन फिर भी शहरी शिक्षण संस्थानों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में चाक का काफी अधिक उपयोग किया जाता है, ऐसे में आप इस बिजनेस को गांव में भी कर सकते हैं।

chalk Manufacturing business in india
– Chalk Manufacturing business in india

कई तरह की चाक का होता है उपयोग

आज के समय में चाक (Chalk) सिर्फ सफेद कलर में ही उपलब्ध नहीं है, बल्कि कई अन्य रंगों में भी उपयोग किया जाता है, क्योंकि शिक्षण संस्थानों में अधिकतर ब्लैकबोर्ड का उपयोग होता है, इसलिए समानता सफेद चाक ज्यादा उपयोगी होती है, लेकिन आप सफेद के साथ-साथ रंगीन चाकू का बना सकते हैं और इन्हें बेच सकते हैं।

T-Shirt Printing Business Ideas in Hindi

चाक बिजनेस के लिए आवश्यक सामग्री

चाक बनाने (Chalk business) के लिए आपको मुख्य रूप से प्लास्टर ऑफ पेरिस जो सफेद प्रकार का पाउडर होता है उसका उपयोग किया जाता है। इसलिए चाप बनाने हेतु रॉ मटेरियल की लिस्ट में प्लास्टर ऑफ पेरिस सबसे मुख्य भूमिका निभाता है। इसके अलावा आंशिक रूप से पानी कुछ तेल और रंग बिरंगी चौक बनाने के लिए आपको पिगमेंट रॉ मटेरियल की जरूरत होगी।

चाक बनाने के लिए मशीनरी और कच्चा माल

  • Gypsum Roaster (जिप्सम रोस्टर)
  • Grinder Machine (जिप्सम पत्थर को पिसने वाली मशीन)
  • Screening (छानने का उपकरण)
  • Mixing Tank (मिश्रण बनाने का टैंक)

घर में Chalk Making के लिए बाज़ार में उपलब्ध Plaster of peris  (POP) का इस्तेमाल किया जा सकता है।

chalk Making business in india
– chalk Making business in india

बिजनेस में आने वाली लागत

चाक बिजनेस की सबसे खास बात यह है कि, इसमें आपको बहुत कम सामान और निवेश लगता है। इसे आप केवल 10 हजार रुपये के निवेश से शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही आप घर पर ही चाक बनाकर महीने के 20 से 30 हजार रुपये तक का मुनाफा आसानी से कमा सकते हैं।