Chamomile Flower Business Idea Work Model Plan, Expenses and Earnings in Hindi: अगर आप नौकरी से परेशान हो चुके हैं और नौकरी के अलावा खुद का बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं तो, आज हम आपको कौमोमाइल फूल (Chamomile Flower) का बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं. यह बिजनेस आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है. इसमें आपको घाटे का भी डर नही है, क्योंकि इसका काम साल भर चलता है और उसकी डिमांड मार्केट में अच्छी बनी हुई है. यह अपनी औषधि गुणों के लिए जाना जाता है. इस समय उत्तर प्रदेश में इसकी खेती काफी ज्यादा मात्रा में की जाती है.
कौमोमाइल फूल का बिजनेस (Chamomile Flower Business Idea in India)
इन फूलों की खेती करने का सबसे बढ़िया फायदा यहा है कि, इन फूलों को सीधे आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवाइयां बनाने के लिए इस्तेमाल होता है. ऐसे में इन्हें सीधे कंपनी द्वारा खरीद लिया जाता है. वहीं इसका दाम भी काफी अच्छा होता है. कौमोमाइल फूल का इस्तेमाल पेट से जुड़ी बीमारियों की दवा बनाने के लिए किया जाता है इसके अलावा यह ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी काम आता है. आज ब्यूटी प्रोडक्ट्स और आयुर्वेदिक दवाइयां में इसकी डिमांड काफी ज्यादा बनी हुई है, ऐसे में आप भी इनका उत्पादन करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
इस तरह से करे कौमोमाइल फूल की खेती / How to Start Chamomile Flower Farming Business
कौमोमाइल फूल को आप कई पर भी उगा सकते हैं और इसके लिए आपको उपजाऊ जमीन देखने की भी जरूरत नहीं है.
आपको बता दे कि, अब बंजर जमीन पर भी आसानी से हो जाता है, ऐसे में आप 5 क्विटल एक बीघा जमीन में फुलवा सकते हैं. एक हेक्टर जमीन में करीब 12 क्विटल इन फूलों का उत्पादन किया जा सकता है. इसे लगाने में आपको 10 से ₹12 हजार तक का खर्च आता है, वही इसमें लागत से आप 5 से 6 गुना अधिक मुनाफा आसानी से कमा सकते हैं.
6 महीने में तेयार होगी फसल / Demand and Supply
इन फूलों को लगाने के बाद आप 6 महीने में ही इसे तैयार कर काट सकते हैं, यानी आप इसकी साल में दो बार खेती कर सकते हैं. अगर किसान लगातार कुछ साल इसकी खेती करते हैं तो संभव है कि, वह करोड़ों रुपए की कमाई कर सकता है.
कौमोमाइल फूल के फायदे / Chamomile Flower Business Profit Margin
कौमोमाइल फूल के फायदे की बात की जाए तो इसकी चाय से अल्स और डायबिटीज जैसी बीमारियां भी दूर की जा सकती है. वही यह चर्म रोग, पेट में जलन, अनिद्रा, घबराहट और चिड़चिड़पने से भी छुटकारा दिलाती है।