Best Hot And Cold Weather AC In India, Cheapest AC with Hot And Cold Features, Price
Best Hot And Cold Weather AC In India: भारत देश में सर्दी गर्मी के साथ सभी तरह के मौसम देखने को मिलते हैं, जब लोगों को ज्यादा गर्मी लगती है, तब उन्हें ठंडे AC की जरूरत होती है, लेकिन जब सर्दी अधिक होती है, तब उन्हें गर्म AC की भी आवश्यकता होती है. ऐसे में आज हम आपको दोनों ही मौसम को देखते हुए कुछ AC के बारे में बताने वाले हैं जो, काफी सस्ते भी है और इन्हें गर्मी और ठंडी दोनों ही मौसम में उपयोग कर सकते हैं.
Top 3 सबसे सस्ते ठंडे और गर्म AC (Best Hot And Cold Weather AC in India)
Godrej Hot and Cold AC
इस लिस्ट में सबसे पहले गोदरेज का हॉट एंड कोल्ड AC आता है जो कि कई सारे फीचर्स के साथ उपलब्ध है. Godrej के इस AC के साथ 1 साल की कंप्रहेंसिव वारंटी के साथ आता है, फीचर्स देखे तो यह नाम से ही साफ है Godrej Hot and Cold AC ठंडी और गर्म दोनों हवा देता है.
इस वजह से इसे सभी वेदर कंडीशन में इसे उपयोग किया जा सकता है. कंपनी के अनुसार, AC 50 डिग्री तक हाई और -7 डिग्री तक लो टेम्परेचर को हैंडल कर सकता है. इसी कीमत 65,900 रुपये तक जाती है.
Daikin AC Hot And Cold Weather AC in India
Daikin के एसी व्हाइट कलर में आता है, जिसमें आपको 3 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग मिलती है, इसके साथ ही यह बिजली का बिल कम आए इस तरह से डिजाईन किया गया है। यह Hot And Cold AC कॉपर कॉइल कंडेंसर के साथ आती है,
जिससे यह एसी बढ़िया कूलिंग सिस्टम के साथ और भी कई तरह के फीचर्स इसमे देखने को मिलते है। इसकी खास बात यह है, की इसके मेनटेनेंस का बजट काफी कम है, इस एयर कंडीशनर में दिया गया हीटिंग एंड कूलिंग फंक्शन 10°C to 54°C तक ऑपरेट करता है। इसकी कीमत 41,950 तक जाती है।
Panasonic AC Hot And Cold
Panasonic के एयर कंडीशनर में आपको कूलिंग और हीटिंग दोनों के फीचर्स मिलते हैं। आपको बता दे की Panasonic AC 1600 ब्रिटिश थर्मल यूनिट्स की कूलिंग पावर के साथ आते हैं। पैनासोनिक की यह AC 7 इन 1 कंवर्टिबल है व इसमें एडिशनल AI मोड भी दिया गया है।
इसके साथ ही इसमे हिडन डिस्पले, एलेक्सा एंड हे गूगल, 100% कॉपर टबिंग, 3 स्टार एनर्जी रेटिंग, एयर प्यूरिफिकेशन जेसे फीचर्स शामिल है, इसकी प्राइस 46,990 रूपए तक जाती है।