मात्र 2 लाख रूपए की पूंजी लगाकर करे इस Business की शुरुआत और कमाए महीने का 20 से 25 हजार रूपय, देखे Small Business Ideas

आज के समय में कई ऐसे बिजनेस है जो कि, आपको काफी अच्छा मात्रा में रिटर्न प्रदान करते हैं, ऐसा ही आज हम आपको एक बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं, जिसमें आप अपनी पूंजी का 10% से ज्यादा मंथली रिटर्न आसानी से निकाल सकते हैं।

Chess Club Business Idea (New Business Ideas in Hindi)

आज के समय में भारत सहित दुनिया भर में कई शहरों में यह क्लब खुलने लगे हैं. सबसे बड़ा कारण इसका यह है, की आज लोग Chess को समझने लगे है कि, मेडिटेशन कंपनी में काम करने वाले एम्पलाई सेल्स एम्पलाइज और कई स्टूडेंट है, जो की एक ऐसा खेल है जो, उनकी प्रोडक्टिविटी को मल्टीप्लाई करता है.

Chess Club Business Idea
– Chess Club Business Idea

ऐसे में आज सभी की रुचि भी इस खेल में बड़ी है. कई लोग इस खेल को खेलना काफी ज्यादा पसंद करते हैं, ऐसे में इसके क्लब भी आज मार्केट में काफी ज्यादा देखने को मिले जाएंगे, आप भी के क्लब शुरू करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Chess Club की ऐसे करे शुरुआत

चेस क्लब शुरू करने के लिए आपको एक 1BHK फ्लैट किराए पर लेना होता है या फिर आप अपनी खुद की लोकेशन पर ही इसे शुरू कर सकते हैं, लेकिन लोकेशन ऐसी होनी चाहिए जहां पर आप कर पार्किंग की सुविधा भी दे सकते हैं. इसके साथ दो या तीन टेबल हाल लगा सकते हैं, वहीं आप बड़ा हॉल भी इसके लिए ले सकते हैं. हर टेबल पर एक लाइट और सीसीटीवी कैमरा जरूरी होता है, इसके अलावा एक बढ़िया क्वालिटी का म्यूजिक सिस्टम जिसमें आप कम आवाज में कोई इंस्ट्रुमेंटल सॉन्ग चला सकते हैं.

Read Also: इस गर्मी सिर्फ 1 लाख रुपये लगाकर शुरू करे यह Business, 3 महीनों में ही हो जायगी बंपर कमाई, देखे सफलता के लिए Best Business Idea

Chess Club से होने वाली आय

Chess Club के प्रॉफिट की बात करें तो, इसमें इन्वेस्टमेंट भी काफी कम होता है। आप इसमें वन टाइम इन्वेस्टमेंट करके लंबे समय तक अच्छा पैसा कमा सकते हैं, वही इसकी मेंबरशिप फीस भी आप अपने शहर के अनुसार रख सकते हैं. चाहे तो, आप अपने अन्य क्लब के बराबर इसकी फीस रखते सकते हैं, या फिर शुरुआत में इसकी थोड़ी कम फीस रख सकते हैं।

20 से 25 हजार रूपए महीना प्रॉफिट

Chess Club Business Idea
– Chess Club Business Idea

यदि शुरुआत में 40 से 50 मेम्बर्स भी बन गए तो कम से कम 20 से 25 हजार रूपए महीना प्रॉफिट आपको मिल जाएगा और फिर हर महीने एक कंपटीशन या फिर इंटर स्कूल कंपटीशन, इंटर कॉलेज कंपटीशन जैसे कई ट्रॉफी आयोजित करें जिसके माध्यम से आपकी इनकम और भी अधिक बढ़ने लग जाएगी।