Cloud kitchen Business Ideas in Hindi: आज के समय में लोग अपने किचन को काफी खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह के प्रयास करते हुए देखे जाते हैं, उन्हें में से एक-एक क्लाउड किचन क्लाउड को आज लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है और अधिकतर इसे इस्तेमाल भी किया जा रहा है, ऐसे मेरी आप क्लाउड किचन बिजनेस को शुरू करते हैं तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद व्यवसाय में से एक हो सकता है. आज हम आपको क्लाउड किचन बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप इसको शुरू करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
क्लाउड किचन‘ व्यवसाय (Cloud kitchen Business Ideas in India)
आज Cloud kitchen Business को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से चला सकते हैं, यह दोनों ही जगह पर काफी प्रचलित है, इसके लिए आपको बेहतर रणनीति तैयार करनी होगी और इसमें आपको ज्यादा बजट की भी आवश्यकता नहीं होगी। आप इसे एक कम बजट के साथ में शुरू कर सकते हैं.
‘क्लाउड किचन‘ कैसे कार्य करता है? (How Does Cloud kitchen Business Work in Hindi)
आपकी जानकारी के लिए बता दे की, दरअसल, ‘क्लाउड किचन’ एक प्रकार का ऐसा रेस्टोरेंट होता है जहां सिर्फ टेक अवे ऑर्डर ही दिए जा सकते हैं। वहीं, इसे अपने घर के किचन से लेकर किसी प्रोफेशनल किचन तक में शुरू किया जा सकता है। अजा इसका बढ़ता प्रचलन काफी लाभदायक है. इसमें स्विगी और जोमैटो जैसी फूड डिलीवरी एप से ज्यादातर ऑनलाइन ऑर्डर आते हैं।
ऐसे में आप इसे शुरू करके आप भी इसमें कमा सकते है. हालांकि, आप यदि चाहें तो ऑफ लाइन बाजार भी खोल सकते हैं, जैसे कि किसी रेस्टोरेंट को रेगुलर सप्लाय करना, हॉस्टल और कार्पोरेट ऑफिसेस तक रोज लगने वाले टिफिन की जरूरत को पूरा करना, इसके साथ ही पार्टियों के लिए कैटरिंग ऑर्डर लेना आदि। इसके साथ ही आप कुछ खास तरह के पकवानों के ऑर्डर भी ले सकते हैं, इससे आपका व्यवसाय और भी अधिक प्रचलित होने वाला है.
कम पूंजी की आवश्यकता (How to Start a Cloud kitchen Business Ideas in India)
Cloud kitchen बिज़नेस एक ऐसी व्यवसाय है, जिसे आप कम पैसे में भी चालू कर सकते हैं। इसके लिए पूरे सेटअप पर ध्यान देना होगा, मतलब फ़ूड से रिलेटेड बर्तन, इक्विपमेंट, राशन, किचन के लिए जगह, फ्रीजर, बर्नर आदि की जरूरत होगी, ऐसे में ज्यादा बजट न होने की स्थिति में किराये पर भी उपकरण लेक काम को शुरू किया जा सकता है. शुरुआत में इसमें व्यय चाहे कम हो या ज्यादा, यदि सर्विस अच्छी होगी तो ज्यादा से ज्यादा ग्राहक जुड़ेंगे। घर से यह काम शुरू करने के लिए सिर्फ 25,000 रुपयों के निवेश की जरूरत पड़ती है, वहीं, प्रोफेशनल स्तर पर शुरू करने पर इसमें चार-पांच लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है।
Cloud kitchen बिज़नेस में होने वाली कमाई (Cloud kitchen Business Profitable)
Cloud kitchen बिजनेस से कमाई की बात की जाए तो, इस बिजनेस में आमतौर पर 40 फ़ीसदी का मार्जिन होता है, अगर महीने में तीन लाख 75,000 का आर्डर लेते हैं तो आपको 40 फ़ीसदी मार्जिन के हिसाब से लगभग 1 लाख ₹50 हजार रूपय तक की कमाई आसानी से हो सकती है.