2024 Crakk X Movie Review: विद्युत जामवाल की Crakk X मूवी हुई सिनेमाघरों में रिलीज, जानिये फिल्म को लेकर लोगो की क्या, फिल्म हुई सफल या फ्लॉप

Crakk X Movie Review: इन दिनों सिनेमाघरों में विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक रिलीज हो चुकी है और इसको लेकर अलग-अलग तरह के रिएक्शंस भी लोगों के देखे जा सकते हैं. कुछ लोगों को यह फिल्म काफी जादा पसंद आई है, तो कुछ लोग इस फिल्म को फ्लॉप फिल्म बता रहे हैं। चलिए जानते है, यह फिल्म कितनी सफल रही है और यह लोगों को पसंद आई है, या नही। 

Crakk X मूवी रिव्यु (Crakk X Movie Review)

विद्युत जामवाल की फिल्में 23 फरवरी को थिएटर में रिलीज कर दी गई है, जिसका लोग काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे।

Crakk X Movie Review
– Crakk X Movie Review

इस फिल्म में आपको रोमांस के साथ-साथ एक्शन भी भरपूर देखने को मिलेगा। इस फिल्म में नोरा फतेही ने एक्टिंग और डांस दोनों किए हैं।

फिल्म को लेकर लोगो के रिएक्शन

फिल्म में अर्जुन रामपाल भी नजर आए हैं। इसके साथ में एमी जैक्सन भी एक बार फिर से लंबे समय बाद फिल्मों में दिखाई दी है। इस फिल्म की रिलीज होने के बाद ट्विटर पर काफी अलग-अलग तरह के रिएक्शन से लोगों के देखे गए हैं, जिसमें कुछ लोग इस फिल्म को काफी अच्छा बता रहे हैं तो, कई लोग इस फिल्म को फ्लॉप बता रहे हैं।

Crakk X Movie Review
– Crakk X Movie Review

वही फिल्म में जिस तरह की परफॉर्मेंस देखी गयी है, वह अब सुर्खियों में भी बनी हुई है। वही सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर्स के काम को भी काफी पसंद कर रहे हैं।

दर्शकों ने बताई फिल्म में कमी

फिल्म देखने के बाद कई दर्शकों ने फिल्म की कुछ कमियों को भी बताया है। एक फेंस ने लिखा है कि, क्रैक में निश्चित रूप से कुछ अनोखा चल रहा है, लेकिन हर जगह एक एक्सट्रीम स्पोर्ट्स मूवी के लिए यह कभी-कभी बहुत लंबी और धीमी लगती है। इस फिल्म में एक्शन अच्छा है, लेकिन उन्हें भी तेजी से दिखाया गया है।

Crakk X Movie Review
– Crakk X Movie Review

Crakk रही लोगो को जोड़ने में नाकाम

यह फिल्म स्क्रीन प्ले पॉइंट ऑफ व्यू से लड़खड़ाती हुई नजर आती है, वही यह भावनात्मक रूप से लोगो को जोड़ने में नाकाम रही है। विदेशी कलाकारों का खराब प्रदर्शन इसमे देखने को मिलता है और एक समय के बाद यह फिल्म थका देने वाली है।

फिल्म हिट या फ्लॉप?

फिल्म में विद्युत जामवाल का एक्शन होश उड़ा देने वाला है, स्टोरीलाइन अच्छी है और डायरेक्शन टॉप लेवल का है।

Crakk X Movie Review
– Crakk X Movie Review

इसके साथ ही नोरा फतेही इस फिल्म की बैक बोन कही जा सकती है, और अर्जुन रामपाल इस फिल्म की यूएसपी हैं। इस तरह से यह एक ओसत फिल्म है, जिसे आप एक बार देख सकते है।

यह भी पढ़े :