इस प्रोडक्‍ट के लिए लाइन में खड़े रहते है लोग, मार्किट में काफी ज्यादा डिमांड, शुरू करें बिजनेस और 3 महीने में कमाएं 5 लाख रुपय

Cumin Farming Business Ideas Work Model Plan, Investment or Expense and Profit Margin or Earning in Hindi: आज के समय में युवाओं का रुझान अपने खुद के बिजनेस की तरफ काफी बढ़ाते हुए देखा जा सकता है, ऐसे में कोरोना काल में बहुत पढ़े-लिखे लोगों ने खेती का को भी अपना रोजगार चुना है और कई लोग इसमें काफी ज्यादा सफल भी हुए हैं. आज हम आपको किसी की खेती के बारे में बताने वाले हैं, जिसके माध्यम से आप भी काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

जीरे की खेती (Cumin Farming Business Ideas in India)

आज इस खेती की वजह से कई लोग काफी अच्छा मुनाफा करके लखपति बन चुके हैं. आज हम आपको जीरे की खेती के बारे में बताने वाले हैं, जीरा एक ऐसी फसल है, जिसका प्रयोग मसाले के लिए किया जाता है. साथ इसके औषधि गुना के कारण इसका उपयोग दवाइयां में भी काफी किया जाता है, ऐसे में इस समय जीरे की काफी मांग बनी हुई है और इसमें काफी अच्छी कमाई भी देखने को मिलती है. यदि जीरे की खेती और इसकी मार्केटिंग सही तरीके से की जाए तो आप भी इसे काफी बेहतर पैसा कमा सकते हैं.

इस प्रकार करे जीरे की खेती / How to Start Cumin Farming Business

जीरे की खेती करने के लिए आपको मिट्टी का चुनाव करना महत्वपूर्ण है, जीरे की खेती के लिए आपको दोमट मिट्टी की आवश्यकता होगी.

Cumin Production Business Ideas Work Model Plan, Investment or Expense and Profit Margin or Earning in Hindi
Cumin Farming Business Ideas Work Model Plan

इसकी बुआई सर्दी के मौसम में की जाती है. जीरा का पौधा ज्‍यादा गर्मी सहन नहीं कर सकता. वही जीरा की बुवाई के समय का तापमान 24 से 28 डिग्री सेंटीग्रेट तथा पौधों की वृद्धि के समय 20 से 22 डिग्री सेंटीग्रेट होना चाहिए, इससे पैदावार बढती है, वही इसकी बुवाई नवम्बर के तीसरे सप्ताह से दिसम्बर के पहले सप्ताह तक हो जाना चाहिए.

जीरे की खेती से होने वाली कमाई? / Cumin Farming Business Earnings 

जीरे की खेती की खेती से उपज और इससे कमाई की तो जीरे की औसत उपज 7-8 क्विंटल बीज प्रति हेक्टयर हो जाती है, जो किस काफी अच है.  जीरे की खेती में करीब 30,000 रुपये प्रति हेक्टयर खर्च (Cumin Farming Business Expenses) आता है, वही अगर जीरे की कीमत 100 रुपये प्रति किलो भाव मान कर चलें तो प्रति हेक्‍टेयर कमाई 80000 रुपये होती है.

इस तरह आप एक फसल से 50000 रुपये शुद्ध लाभ प्रति हेक्‍टेयर होता है. ऐसे में अगर 4 हेक्‍टेयर में भी जीरा की खेती की जाये तो करीब 3 महीने में 2 लाख रूपए आसानी से कमा सकते है। इसके साथ ही आप इसकी पैदावार बढ़ा कर अपनी कमाई को दो गुना कर सकते है।