Dacia Spring EV होने जा रही आज ग्लोबल मार्केट में रिवील, एक बार चार्ज होने पर देगी 230km की रेंज, देखे इसका डिजाईन

Dacia Spring EV: इस समय फ्रांसीसी कार निर्माता कम्पनी रेनो की सब ब्रांड Dacia  spring, 21 फरवरी को ग्लोबल मार्केट में लांच होने जा रही है, Dacia   spring कार रेनॉल्ट क्विड पर बेस्ड दिखाई दे रही है, जिसमें कई तरह के अपडेट वर्जन भी आपको देखने को मिल जाएंगे।  Dacia spring पेट्रोल वर्जन में ग्लोबल मार्केट में पहले से बिक्री के लिए अवेलेबल है और अब इसे इलेक्ट्रिक रूप में उतारा जा रहा है।  

Dacia Spring EV – डेसिया स्प्रिंग EV डिजाइन

डेसिया स्प्रिंग EV को नये अवतार में पेश किया है, इसका डिजाइन EV डस्टर SUV से इन्सपायर्ड है, लेकिन इसके बेसिक स्ट्रक्चर में कोई बदलाव देखने को नही मिल रहा है।

Dacia Spring EV
– Dacia Spring EV

कार में न्यू डिजाइन LED हेडलाइट्स सेटअप दिया जाएगा, जिसमे इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट मिलेंगी।

Dacia Spring EV – डस्टर से इन्सपायर्ड एक्सटीरियर

इसका डस्टर से इन्सपायर्ड एक्सटीरियर देखें को मिल रहा है, जिसमे ग्रिल के सेंटर में बड़ा लोगो मिलता है, जो इस इलेक्ट्रिक वाहन के लिए चार्जिंग फ्लैप के रूप में भी काम करता है। इसके साथ ही कार में नए अलॉय व्हील, रूफ रेल्स और डोर क्लैडिंग पर नीले रंग के एक्सेंट देखने को मिलेगे जो काफी खुबसुरत है।

Dacia Spring EV
– Dacia Spring EV

स्प्रिंग क्विड के हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आएगी, जो इसे मिनी SUV का रूप देने में मदद करेगी ।

डेसिया स्प्रिंग EV कनेक्टिविटी फीचर्स

डेसिया स्प्रिंग EV कनेक्टिविटी फीचर्स  की बात की जाए तो इसमे इलेक्ट्रिक हैचबैक के अपकमिंग एडिशन के इंटीरियर में कुछ नए डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। इसके साथ ही एडवांस्ड फीचर में कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ नया इन्स्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जायेगा जो इसे और बेहतर बनाता है।

Dacia Spring EV
– Dacia Spring EV interior

इसमें आपको सीट, अपहोल्स्ट्री और बाकी कैबिन पुराने मॉडल के लेआउट के साथ दिया जा रहा रहा।

Dacia Spring EV – 230 किलोमीटर की रेंज

अभी तक बाजार में कई गाड़ियां आ चुकी है जो, काफी बेहतर रेंज देने में सक्षम है।  इस तरह से रेनों की यह Dacia   spring भी आपको काफी बेहतर रेंज प्रदान करने वाली है।  इसके अंदर  रेनो क्विड ईवी परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनास मोटर का उपयोग किया गया है, जो 43bhp की पावर और 125Nm का टॉर्क प्रदान करती है। इसमें 26.8kWh का बैटरी पैक का उपयोग किया गया है,

Dacia Spring EV
– Dacia Spring EV

जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 230 किलोमीटर की रेंज का दावा किया गया है। इसको 30kW DC फास्ट चार्जर से एक घंटे के अंदर 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़े :