Dedh Bigha Zameen Movie Review in Hindi: आज दर्शकों के बीच में प्रतीक गांधी अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से जाने जाते हैं, अब हाल ही में प्रतीक गांधी की फिल्म मडगांव रिलीज हुई थी, वहीं अब डेढ़ बीघा जमीन फिल्म में भी नजर आये हैं. आइये जानते है, इस फिल्म के बारे में,,,,
“डेढ़ बीघा जमीन” (Dedh Bigha Zameen Movie Review)
“डेढ़ बीघा जमीन” पुलकित द्वारा लिखित और निर्देशित तथा कर्म मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हुई बेहतरीन फिल्म है, इसे दर्शको के बिच रिलीज क्र दिया गया है. यह फिल्म जिओ सिनेमा पर 31 मई को रिलीज कर दी गई है. आइये जानते हैं कि, यह फिल्म लोगों को कितना पसंद आई है और यह फेन्स के दिलों पर खरी उतरते हुए देखी जा रही है या नहीं।
फिल्म की कहानी (Dedh Bigha Zameen Movie Story)
इस फिल्म की कहानी कहानी ना कहीं हमारे समाज के उसे हिस्से को दिखाती है जो कि ज्यादातर मिडिल क्लास के घर की कहानी होती है, यहां पर बेटी की शादी के लिए घर वालों को दहेज लेने की आवश्यकता होती है, जिसके लिए जमीन से लेकर न जाने क्या-क्या उन्हें बेचना पड़ता है जबकि सभी जानते हैं कि दहेज लेना अपराध है और यह कानून जुर्म भी है, लेकिन इसके बावजूद भी दहेज को बढ़ावा दिया जाता है.
डेढ़ बीघा जमीन के माध्यम से कही न कहीं प्रतिक गांधी भी उस आम आदमी की कहानी को लेकर प्रकाश डालते हुए देखे जा सकते हैं, जिसके लिए आज समाज में लोग काफी कम आवाज उठाते हैं.
हिलाकर रख देता है क्लाईमैक्स (Dedh Bigha Zameen Film Based on)
फिल्म के डायरेक्टर पुलकित की इस कहानी के लेखक भी हैं। उन्होंने एक संवेदनशीन विषय पर लिखी दर्दनाक कहानी को खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है। जिसके साथ ही फिल्म की कहानी पर स्क्रीनप्ले कसा हुआ है। करीब पौने दो घंटे की यह फिल्म कहीं भी आपको बोर नहीं करती और शुरुआत से ही मुद्दे पर आ जाती है। वही इंटरवल के बाद कहानी और भी ज्यादा रोमांचक होते हुए देखि जा सकती है। इस तरह से यह फिल्म आपको सिस्टम की क्रूरता के आगे बेबस आम आदमी की लाचारी का बखूबी दिखती है, वहीं फिल्म का क्लाईमैक्स आपको हिलाकर रख देने वाला होता है।
लोगो को आयी फिल्म पसंद (Dedh Bigha Zameen Film Review In India)
यह फिल्म या फिर में लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई है, इसमें प्रतीक गांधी का किरदार काफी अच्छी तरीके से नहीं दिखाया गया है, वहीं उनकी पत्नी का किरदार निभाने वाली खुशी कुमार ने भी अच्छी एक्टिंग की है, यह एक पारिवारिक फिल्म है और आप इसे अपने परिवार के साथ देख सकते हैं.