71000 से ज्यादा सीटों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक के लिए प्रवेश प्रक्रिया की गयी शुरू, इस तरह से करे आवेदन, देखे

Delhi University UG Admission 2024 Notification in Hindi: इस समय दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University UG Admission 2024) में स्नातक के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. Delhi University द्वारा मंगलवार को इस संबंध में जानकारी दी है और इस साल में प्रवेश कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल के माध्यम से ही होने वाले हैं, प्रवेश की प्रक्रिया दो चरणों में इस बार पूरी होगी बता दे कि, इस बार वीडियो में उन 69 कॉलेज में 71000 से ज्यादा सीटों के लिए यह प्रक्रिया शुरू होने वाली है.

Delhi University UG प्रवेश परीक्षा (Delhi University UG Admission 2024)

इस समय जो भी उम्मीदवार Delhi University UG Admission 2024-25 प्रवेश परीक्षा के लिए पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हैं, दो चरणों में परीक्षाएं देने वाले हैं. पहले चरण में छात्र CSAS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 69 कॉलेज में 71 हजार सीटों पर प्रवेश होंगे, इस समय हर कोर्स में सिंगल गर्ल चाइल्ड को कोटा दिया जाएगा। पहली बार शुरुआत की गई। अभी पहले चरण की शुरुआत हुई है। इसके तहत छात्र प्राथमिक जानकारियां और 12वीं के अंक भर सकते हैं।

दूसरा चरण (Delhi University UG Admission 2024 Last Date)

दूसरे चरण की शुरुआत CUET के परिणाम के बाद स्थति साफ होगी, डीयू के नियमित कॉलेज के 26 घटक कॉलेज में बीए और बीकॉम प्रोग्राम के लिए एनसीडब्ल्यूईबी ( NCWEB) की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही SOL में प्रवेश 3 जून से शुरू होंगे।

Delhi University UG Admission 2024 Notification in Hindi
DU UG Admission 2024-25 Notification in Hindi

Delhi University UG प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क (Delhi University UG Admission 2024 Registration Fee)

Delhi University UG प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क अधिसूचना के अनुसार, General, OBC and EWS श्रेणी के छात्रों को ₹250 का पंजीकरण शुल्क देना होगा। इसके साथ ही जो उम्मीदवार SC, ST and PwBD से आते है उन्हें 100 का भुगतान करना होगा।

सीयूईटी मेरिट के आधार पर होगी सीट अलॉट (Delhi University UG Admission 2024 Eligibility Criteria)

आपको बता दे की आवें प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद स्टूडेंट्स को CUET मेरिट के आधार पर अलग-अलग कॉलेज और कोर्सों में सीट अलॉट होंगी। इस आखिरी स्टेप में सीएसएएस 2024 के ऐप्लिकेशन फॉर्म को जमा करने के लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन फीस भरनी होगी। ऐसे में यदि फीस नहीं जमा हुई, तो आवेदन नहीं माना जाएगा और सीट नहीं दी जाएगी।

Delhi University UG एडमिशन में आवेदन इस तरह करे – (Delhi University UG Admission Process on Official Website)

Delhi University UG प्रवेश के लिए आपको CSAS पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.inपर जाना होगा यहा जरुरी दस्तवेज के साथ आवेंदन करना होगा।