Delivery Boy Shailesh Kumar Success Story in Hindi: आज हम आपको कैसे लड़के की सक्सेस स्टोरी के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने डिलीवरी बॉय से शुरुआत की थी लेकिन आज उनकी कंपनी ने वह मुकाम हासिल किया है कि, आज उनकी कंपनी का नेटवर्क 28 राज्यों में फैला हुआ है, आज हम बात कर रहे हैं शैलेश कुमार की जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है,,,,
शैलेश कुमार Success Story (Shailesh Kumar Success Story in Hindi)
शैलेश कुमार के बारे में आपको बता दे की यह एक सामान्य परिवार से थे और पांच लोगों के साथ एक ही कमरे में पले पढ़े हैं, उनके तीन भाई बहन थे. उन्हें उस समय शिक्षा के महत्व को समझ आ गया जब उनके पिता की आय उस समय सिर्फ ₹1400 महीना थी. शैलेश कुमार का जन्म 1986 में हुआ था, उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा पूरी करने के बाद आईआईटी प्रवेश करने की तैयारी के लिए कोट गए जहां पर इंजीनियरिंग परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी, इसके बाद उन्होंने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में उन्होंने दाखिला लिया, जहा से उन्होंने B.tech किया.
डिलीवरी बॉय के रूप में शुरू किया करियर (Delivery Boy Shailesh Kumar Success Story)
इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग के लिए GATE एग्जाम की तैयारी की लेकिन वहां पर उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया. इसके बाद उनके पास छोटा-मोटा काम करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा, इसके बाद उन्होंने फ्लिपकार्ट ज्वाइन किया यहां डिलीवरी बॉय के रूप में उन्होंने काम शुरू कर दिया.
2017 तक डिलीवरी बॉय का काम करने के 1 साल बाद ही अपने खुद की कंपनी खड़ी करने के बारे में सोचा और इन्होने अपनी CАВТ नाम से लॉजिस्टिक कम्पनी शुरू कर दी। कई कठिनाई का सामना करने के बावजूद CАВТ ने फ्लिपकार्ट पर केंद्रित मॉडल से ग्राहकों की अलग श्रेणी की सेवाये लोगों को पेश कि जिसे लोगो ने काफी पसंद किया और इस तरह से उनकी कम्पनी चलने लगी.
3 साल में बढ़ गया रेवेन्यू
CАВТ कम्पनी का 2019 से 20 में कंपनी का रेवेन्यू एक दूसरे 1.7 करोड रुपए था, वहीं पिछले साल इनका रेवेन्यू बढ़कर 169.22 करोड रुपए तक पहुंच गया है। CАВТ ने शुरुआत में कुछ शहरों पर फोकस किया इसके बाद धीरे धीरे इसे बढया गया।
23 राज्यों में फेला व्यापार (Delivery Boy Shailesh Kumar Net Worth)
आज शैलेश कुमार की कम्पनी 23 राज्यों में 2,000 कर्मचारियों और 12,000 पिन कोड को कवर करने लगी है. CABT को एक शीर्ष इंट्रा-सिटी लॉजिस्टिक्स फर्म के रूप में मान्यता प्राप्त है। कंपनी प्रतिदिन 20 लाख ऑर्डर संभालती है और इस बड़ी सफलता का श्रेय शैलेश कुमार के फ्लेक्सिबल और रणनीतिक व्यावसायिक बदलावों को दिया जाता है।