अब बॉयलर मुर्गी को छोड़, Desi मुर्गी पालन करके कम लागत में कमाए कई गुना प्रॉफिट, देखे Desi मुर्गी पालन Business ideas

आज के समय में कहीं बिजनेस ऐसे है, जिसे आप घर बैठे अपने गांव या फिर अपने शहर में कहीं भी शुरू कर सकते हैं और यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और आप एक किसान है तो, आपके लिए कई सारे बिजनेस उपलब्ध है. उन्ही में से एक मुर्गी पालन का भी व्यवसाय है, जिसे आप आसानी से शुरू कर सकते हैं. इससेआपको एक अतिरिक्त आमदनी भी होगी और आप इसमें काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं.

Desi मुर्गी पालन Business ideas (Desi Murgi Palan Business Ideas in Hindi)

इस बिजनेस की शुरुआत करके आप काफी आसानी से अपनी एक अलग आमदनी शुरू कर सकते हैं. यदि आप देसी मुर्गी पालन शुरू करते हैं तो, आपको इसमें काफी अच्छी इनकम होने वाली है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा लागत की आवश्यकता नहीं होती है. आप मात्र 40 से ₹50 हजार लगाकर इसे आसानी से घर पर शुरू कर सकते हैं या फिर आप इसे आंगन में ही शुरू कर सकते है. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार मुर्गी पालन के बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए ट्रेनिंग और लोन भी उपलब्ध करवाती है.

देसी मुर्गी पालन से लाभ

एक समय मुर्गी पालन की व्यवसाय से लोगों काफी हानि होती थी,

Desi Murgi Farm Business Ideas in India in Hindi
Desi Poultry Farm Business Ideas India in Hindi

लेकिन आज अच्छी नस्लों का चुनाव करके आप देसी मुर्गी का पालन करके देसी अंडे को मार्केट में बेचकर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. यदि आप देसी मुर्गी पालन करते हैं तो, इनके अंडे काफी ज्यादा महंगे बिकते हुए नजर आते है।

देसी मुर्गी पालन से होने वाली कमाई

आपको बता दे की बॉयलर मुर्गीया तेजी से बढ़ती है, लेकिन देसी मुर्गियों को बढ़ाने में थोड़ा समय लगता है, लेकिन कुछ समय बाद आप इसमें काफी अच्छी आमदनी शुरू कर सकते हैं. देसी मुर्गियों को बड़ा होने में 60-70 दोनों का समय लगता है, वही बॉयलर चिकन 170 से ₹180 किलो बिकता है. लेकिन स्थानीय बाजार में देसी मुर्गियों के अंडे और चिकन दोनों ही काफी महंगे बिकते हुए नजर आते ही और इसमें आपको फायदा भी कई गुना अधिक होता है.

कम मुर्गियों के साथ करे शुरूआत

यदि आप शुरुआत में कम मुर्गियों के साथ भी शुरू करते हैं तो भी अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है. आप शुरुआत में सिर्फ 15 से 20 मुर्गियों को लेकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं, जिसमें आपको लागत भी काफी कम आएगी. साल भर में एक देसी मुर्गी लगभग 160 से 180 अंडे देने में सक्षम होती है. इस तरह से आप धीरे-धीरे इन मुर्गियों को बढ़ा सकते हैं और अंडों की पैदावार को बढ़ाकर काफी अच्छा मुनाफा ले सकते हैं।

Leave a Comment