MG Motors दे रही इस महीने अपने ग्राहकों को लाखों रुपये के Discount Offers, देखे कोंनसी गाड़ी पर मिल रहा कितना Discount

Discount Offers on MG Motors Cars in July 2024 List in Hindi: 2024 की दूसरी 6 में शुरू हो चुकी है, ऐसे में कई कर कंपनियां अपने अपने वाहनों पर काफी आकर्षक ऑफर प्रदान करते हुए देखी जा सकती है, इन्हीं ऑफर्स में से एक ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी MG Motors भी है जो कि अपनी कारों पर काफी जबरदस्त ऑफर प्रदान कर रही है, आइये जानते हैं एमजी मोटर के द्वारा प्रदान किया जा रहे हैं खास डिस्काउंट ऑफर…

MG Motors के कारो पर Discount Offers (Discount Offers on MG Motors Cars in July 2024 List in India)

MG Motors द्वारा इसमें अपने कई कारों पर काफी आकर्षक ऑफर प्रदान किया जा रहे हैं,,जो की इस प्रकार है –

Discount Offers on MG Astor Car in July 2024

इस लिस्ट में सबसे पहले MG Astor है, जिसमें काफी बेहतर ऑफर दिया गया है. यदि आप इसे जुलाई 2024 में खरीदना चाहते हैं तो, आपको लाखों रुपए की बचत होने वाली है. इस suv के 2024 में बने पुराने मॉडल पर 1.85 लाख रुपए का ऑफर्स प्रदान किया गया है, यही नहीं इस महीने से खरीदने पर अधिकतम 2.35 लाख रुपए तक की छूट दी जा रही है.

Discount Offers on MG ZS EV Car in July 2024

एमजी मोटर की MG ZS EV इलेक्ट्रिक suv के तौर पर इस पेश किया गया है, यदि आप इसे जुलाई के महीने में खरीदने हैं तो आप अपना लाखों रुपए आसानी से बचा सकते हैं. कंपनी द्वारा इस वेरिएंट पर 1.85 लाख रुपए के ऑफर प्रदान किया जा रहे हैं,

Discount Offers on MG Motors Cars in July 2024
Discount Offers on MG Motors Cars in July 2024

इसमें लॉयल्टी बोनस एक्सचेंज डिस्काउंट और कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है, वही आप 2023 में बनी हुई suv खरीदने हैं तो आपको ₹2.35 लाख रुपए तक की बचत हो सकती है।

Discount Offers on MG Gloster Car in July 2024

एमजी की MG Gloster फुल साइज एसयूवी पर भी 4.10 लाख तक का ऑफर प्रदान किया गया है, यह ऑफर इसके 2023 मॉडल पर प्रदान किया जा रहे हैं, कंपनी की ओर से 2024 वाले मॉडल पर 3.35 लाख रुपए के ऑफर प्रदान किया गया जा रहे हैं.

Discount Offers on MG Hector Car in July 2024

इस लिस्ट में MG Hecto का नाम भी शामिल है, इस suv पर जुलाई के महीने में 85000 से लेकर 2.15 लाख रुपए तक के ऑफर कंपनी द्वारा दिए जा रहे हैं, वही कॉरपोरेट डिस्काउंट के तौर पर यह ऑफर 2.15 लाख रुपए तक जाता है। हिंदी कमेंट की बात करें तो कंपनी की ओर से देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कर के तौर पर इसे देखा जा रहा है इस टीवी पर इस महीने में 40000 रुपए के ऑफर मिलते हुए नजर आ रहे हैं