इस समय DRDO DMRL में बम्पर पदों पर भर्ती के लिए जानकारी सामने आई है, यहा डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के तहत रक्षा धातुकर्म अनुसंधान प्रयोगशाला (DMRL) ने कई रिक्तियों के लिए वैकेंसी निकाली हैं, जिसके लिए उम्मीदवार आसानी से अपने लिए आवेदन कर सकते है. आइये जानते है, इस DRDO DMRL भर्ती प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी.
DRDO DMRL भर्ती 2024 (DRDO DMRL Recruitment 2024)
इस समय DMRL ने अपरेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया हैं. इस भर्ती के तहत किआ लग अलग पदों के लिए आवेदन मांगे गये है, जिसमे फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट समेत अलग अलग विभिन्न ट्रेडों के उम्मीदवारों को इसमें शामिल जाना हैं. जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना है, वह इसकी ऑफिशयल वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर जाकर अपने फॉर्म भर सकते हैं.
DRDO DMRL भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि
DRDO DMRL भर्ती के लिए जारी की गई सूचना के अनुसार अभ्यर्थियों को सलाह है कि, वह आवेदन 31 मई तक कर दे, क्योंकि इसके बाद अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस समय आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो की, 31 मई तक चलने वाली है.
इतने पदों पर होगी भर्ती
DRDO DMRL Recruitment 2024 प्रक्रिया के तहत, भर्ती अभियान के जरिए DRDO DMRL की ओर से विभिन्न ट्रेडों में कुल 127 अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी, जिसके लिए इस समय आवेदन मांगे गये है. इसमें कई पड़ शामिल है, जेसे –
- टर्नर – 8 पद
- मशीनिस्ट – 16 पद
- फिटर – 20 पद
- वेल्डर – 4 पद
- इलेक्ट्रीशियन – 12 पद
- इलेक्ट्रॉनिक्स – 4 पद
- कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट – 60 पद
- बढ़ई – 2 पद
- बुक बाइंडर – 1 पद
DRDO DMRL भर्ती के लिए योग्यता
DRDO DMRL Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने की योग्यता 12वीं पास और संबंधित ट्रेंड में ITI डिप्लोमा होना आवश्यक है जो भी ,स्टूडेंट आईटीआई में डिप्लोमा है, वह इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसमें आवेदन कर सकते हैं.
जारी किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए केवल नियमित कैंडिडेट्स के तौर पर एनसीवीटी और SCVT से ITI योग्यता परीक्षा पास करने वाले आवेदन के पात्र हैं.
इस तरह करें ऑनलाइन आवेदन –
DRDO DMRL Recruitment 2024 आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर जाएं और यहा पर सम्पूर्ण जानकारी देकर आवेदन कर सकते है।