Driverless Car in India: इस समय भारतीय ऑटो सेक्टर काफी तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहा है। इस समय मार्किट में इलेक्ट्रिक वर्शन और CNG वर्जन भी काफी ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में अब एक और नई खबर आ रही है कि, कंपनी अब बिना ड्राइवर की गाड़ी को भी भारत में जल्द ही लॉन्च करने वाली है और आने वाले कुछ सालों में आपको भारतीय सड़कों पर बिना ड्राइवर के दौड़ती हुई कारे दिखाई देने वाली है।
टोयोटा की RAV4 ड्राइवरलेस कार?
आज हम बात करने वाले हैं ड्राइवरलेस कार के बारे में, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टोयोटा की RAV4 की तस्वीर सामने आई है, जिसमें यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि, यह car ड्राइवरलेस है और इसकी टेस्टिंग चल रही है।
दिलचस्प बात यह है की, टेस्टिंग मॉडल पर आटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया का स्टीकर भी लगा हुआ नजर आया है।
सडको पर दिखा टेस्टिंग मॉडल
ऑटोमोबाइल वेबसाइट द्वारा सोशल मीडिया पेज को पर एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें टोयोटा RAV4 को बताया जा रहा है और इस कार की टेस्टिंग मॉडल को पुणे की सड़कों पर देखा गया है। इसी पर कुछ ऐसे डिवाइसेज भी लगे हुए देखे गए, जिसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। इससे यह लग रहा है कि, यह सेल्फ ड्राइव कार की टेस्टिंग हो रही है।
किस तरह हो रही टेस्टिंग
हालांकि Toyota RAV4 को साल 2020 से लेकर अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, इसलिए यह SUV सुर्खियों में बनी हुई है, क्योंकि इसके मॉडल पर कई LiDAR सेंसर लगे हुए दिखे हैं। यह LiDAR सेंसर ड्राइवरलेस कारों या ऑटोनॉमस ड्राइविंग वाली कारों की टेस्टिंग के लिए लगाए जाते हैं।
जाने क्या – ARAI
ARAI ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) उद्योग मंत्रालय और सरकार के साथ ऑटोमोटिव इंडस्ट्री की एक सहकारी औद्योगिक अनुसंधान संघ है। जिसका कार्य ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग में रिसर्च और डेवलपमेंट, प्रोडक्ट डिजाइन और डेवलपमेंट, ऑटोमोटिव डिवाइसेज का मूल्यांकन, मानकीकरण सहित विशेष टेस्ट करना है।
किस तरह होता है LiDAR तकनीक का उपयोग
LiDAR, का अर्थ, लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग होता है। जिसमे सामान्य भाषा में समझें तो LiDAR एक रेंजिंग डिवाइस कहा जाता है। यह एक एसी तकनीक होती है जो किसी लक्ष्य की दूरी को मापटी है दूरी को एक छोटी लेजर पल्स के माध्यम से वास्तु और बीच के समय के अंतराल को रिकॉर्ड करने में सक्षम होती है। इस तकनीक का उपयोग मुख्यतः सेल्फ ड्राइविंग करो कि टेस्टिंग के लिए किया जाता है।
क्या भारत में चलेगी ड्राइवरलेस कार?
भाई इस समय हमारे देश में परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी ड्राइवरलेस कारों की खिलाफ देखे जा चुके हैं
और उन्होंने पहले ही कहा है कि वह जब तक मंत्री है, तब तक भारत में बिना ड्राइवर के चलने वाली ऑटोनॉमस कारों को लॉन्च करने की अनुमति नहीं देने वाले है।
यह भी पढ़े :
- Dacia Spring EV होने जा रही आज ग्लोबल मार्केट में रिवील, एक बार चार्ज होने पर देगी 230km की रेंज, देखे इसका डिजाईन
- TATA Nano EV एक बाद फिर लौट रही इलेक्ट्रिक अंदाज में, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 200 किलोमीटर
- MG Comet EV: MG मोटर्स की यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, आ जाएगी 6.99 लाख के बजट में, 230 किलोमीटर की देगी रेंज
- Apple Electric Vehicle: अब Apple कम्पनी भी लांच करने जा रहा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार