Eagle OTT Platform Release Date: रवि तेजा की ईगल नेटफ्लिक्स पर नहीं बल्कि इस OTT प्लेटफोर्म पर हो रही रिलीज, देखे रिलीज डेट

Eagle OTT Platform Release Date: पिछले महीने 9 फरवरी को थिएटर में रिलीज हुई रवि तेजा की फिल्म “ईगल” को फैंस का काफी अच्छा प्यार मिला है, वहीं अब यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होने वाली है। अब फेंस का इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म ईगल अब ott पर देखी जा सकती है।

ईगल OTT प्लेटफॉर्म रिलीज (Eagle OTT Platform Release Date)

आपको बता दे की, फिल्म ईगल को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो (amazon prime video ) पर स्ट्रीम करने की तैयारी हो चुकी है। अब इस फिल्म को घर बैठे देख सकते हैं या फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है। फिल्म को कार्तिक घट्टमनेनी ने लिखा और डायरेक्ट किया है जिन्होंने फिल्म के सिनेमैटोग्राफर और एडिटर के तौर पर भी काम किया है।

Eagle OTT Platform Release Date
– Eagle OTT Platform Release Date

आपको बता दे कि इस फिल्म के राइट्स को Etv Win द्वारा खरीद लिए गये है। वही यह फिल्म ओट पर एक मार्च को रिलीज होने वाली है। ईगल में रवि तेजा के साथ अनुपमा परमेश्वरी किरण थापर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं, इस फिल्म की कहानी काफी दमदार है।

संक्रांति पर रिलीज होने वाली थी फिल्म

खबरों के अनुसार इस फिल्म को मकर संक्रांति पर रिलीज किया जा रहा था, लेकिन 13 जनवरी को कई फिल्में रिलीज हो रही थी, इसी वजह से फिल्म को कम स्क्रीन मिलने का अंदाजा था।

Eagle OTT Platform Release Date
– Eagle OTT Platform Release Date

ऐसे में इस फिल्म की रिलीट डेट आगे बढ़ाकर फिल्म को 9 फ़रवरी के दिन रिलीज किया गया, जिसका फिल्म को काफी फायदा भी मिला है।

ईगल स्टार कास्ट

इस फिल्म के अंदर आपको काफी बेहतर स्टार कास्ट देखने को मिलती है, जिन्होंने काफी दमदार अभिनय किया है।

Eagle OTT Platform Release Date
– Eagle OTT Platform Release Date

आपको बता दे कि इसमें एक्टर रवि तेजा (Ravi Teja) के साथ-साथ काव्या थापर (Kavya Thapar), अनुपमा परमेश्वरन (Anupama Parameswaran), श्रीनिवास अवसारला (Srinivas Avasarala), मधु (Madhu)और कई कलाकार लोग अहम रोल में नजर आये हैं।

यह भी पढ़े :