Eko Tejas E Dyroth Bullet Motorcycle Launch Date, Price, Range, Top Speed, Features and Specifications in Hindi: इस समय देसी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Eko Tejas ने बड़ी घोषणा की है और कंपनी जल्द ही बाजार में अपनी Eko Tejas E Dyroth इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Eko Tejas E Dyroth Electric Bike) लॉन्च करने वाली है. इसको लेकर अभिषेक मार्केट में चर्चाएं होते हुए नजर आ रही है.
Eko Tejas E Dyroth Cruiser Bullet Bike in India
Eko Tejas कंपनी क्रूजर स्टाइल वाली पेशकश को भारत में पहली बाइक करार दिया है, जबकि इसकी फोटो में आप देख सकते हैं कि, इसका डिजाइन रॉयल एनफील्ड बुलेट की तरह नजर आ रहा है और ऐसे में यह बुलेट को भी टक्कर देते हुए नजर आने वाली है.
Eko Tejas Electric Dyroth Motor Bike
कंपनी द्वारा बताया जा रहा है कि, इस महीने की आखिरी में या फिर इस बाइक को 2025 की शुरुआत में लांच किया जा सकता है. कंपनी ने अपने अपकमिंग बाइक के कुछ स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी बताया है, Eko Tejas वर्तमान में बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर और काम स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हुए देखा जाता है.
प्री बुकिंग शुरू / Eko Tejas E Dyroth Bike Pre Booking Started
इस बार कंपनी अपने शहरी और ग्रामीण इलाकों को ज्यादा टारगेट करते हुए नजर आने वाली है. Eko Tejas E Dyroth को तेजस महाराष्ट्र उड़ीसा मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश आंध्र प्रदेश तमिलनाडु और कर्नाटक में अपने डीलरशिप के माध्यम से इसकी बिक्री को शुरू करें इसके साथ ही मॉडल के लिए प्री बुकिंग इस समय खोल दी गई है.
Eko Tejas E Dyroth की रेंज / Average
Eko Tejas E Dyroth बाइक की रेंज भी काफी ज्यादा बताई जा रही है। इस बाइक के बारे में बता दे कि, यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक की रेंज (Mileage) आसानी से प्रदान करती है। इसके साथ में एक अतिरिक्त बैटरी को एडजस्ट करने का भी इसमें विकल्प प्रदान किया जाने वाला है जो रेंज को 300 किलोमीटर तक और बढ़ा सकता है.
इसके साथ ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर सरकारी सब्सिडी भी प्राप्त की जा सकती है, ऐसे में आम लोग भी इसे आसानी से खरीद सकते हैं. Eko Tejas E Dyroth को बेची जाने वाली प्रत्येक बाइक के साथ एक चार्जिंग स्टेशन भी देगा, जिससे इसके डीलर मालिक के पार्किंग एरिया में इंस्टॉल किया जा सकता है।
कई एडवांस फीचर्स होंगे / Confirmation and Specs
बताया जा रहा है, की Eko Tejas E Dyroth बाइक में कई एडवांस फीचर्स भी मिलने वाले है. इस बाइक में स्मार्ट ऑटोमेशन सिस्टम है जो इनबिल्ट नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कॉल नोटिफिकेशन फीचर के साथ आता है. यह अब तक ईवी बाइक सेगमेंट में पाई जाने वाली सबसे फ्यूचरिस्टिक तकनीक लगाई है।
Eko Tejas E Dyroth की कीमत / On Road Price in India
इस भाई के साथ इस बाइक की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि,1.30 लाख रुपए तक बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. वही यह 1 साल की वारंटी (Eko Tejas E Dyroth Bike Warranty Time Period) के साथ आने वाली है।