OLA को टक्कर देने के लिए Hero ने पेश किया कम कीमत में Hero Ae 8 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो देगा 120 KM की शानदार रेंज, देखे कीमत

Electric Scooter Hero AE 8 Launch Date, Price, Features and Specifications, Range in Hindi: मिडिल क्लास फैमिली के लिए Hero ने अपनी नई सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Ae 8 को पेश किया है, जिसकी रेंज ओला से भी ज्यादा देखी जा रही है. आपको बता दे की, OLA की छुट्टी करने के लिए मार्केट में हीरो ने अपने नए चीपेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में पेश किया है.

Hero Ae 8 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero AE 8 Electric Scooter)

इस स्कूटर के अंदर आपको कई सारे बेहतर फीचर्स के साथ-साथ इसकी काफी रेंज अच्छी रेंज देखने को मिल जाएगी, लेकिन जल्द ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में भी पेश करने की तैयारी कर चुका है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात यह है कि, इसके अंदर आपको काफी ज्यादा रेंज मिलने वाली है,

इसके साथ इसकी कीमत काफी कम देखी जा रही है, यह भारत के आम नागरिकों के लिए सबसे बेहतर स्कूटर बताया जा रहा है, वहीं इसके फीचर्स की बात की जाए तो, इसके अंदर आपको एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे. आज इस शानदार Hero Ae 8 स्कूटर के बारे में और भी जानकारी प्रदान करने वाले है।

Hero Ae 8 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज (Range of Hero AE 8 Electric Scooter)

हम सभी जानते हैं कि, इलेक्ट्रिक स्कूटर को उसकी रेंज के अनुसार देखा जाता है, वही इस स्कूटर की रेंज अधिक होती है, उन्हें ज्यादा पसंद किया जाता है, साथी ही उनकी कीमत कम होनी चाहिए,

Electric Scooter Hero AE 8 Launch Date, Price, Features and Specifications, Range in Hindi
Upcoming Electric Scooter Hero AE 8 in India

वही हीरो कंपनी द्वारा लांच किए गए Hero Ae 8 स्कूटर में हैवी लिथियम आयन बैटरी पर इस्तेमाल किया गया है जो, की सिंगल चार्ज पर 80 से 90 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम है।

गए Hero Ae 8 स्कूटर बेटरी (Electric Scooter Hero AE 8 Battery Specifications)

चार्जिंग की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 100% तक चार्ज होने में मात्र 4 से 5 घंटे का समय लगता है, वही मोटर की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250wt का BLDC मोटर जोड़ा गया है जो कि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 45 किलोमीटर प्रति घंटे की हाई स्पीड प्रदान करने में सक्षम बनाता है.

Electric Scooter Hero Ae 8 Launch Date in India 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में सिर्फ 70,000 रुपए (Electric Scooter Hero AE 8 Price in India) की शुरुआती कीमत के साथी लॉन्च किया जाएगा जो की, एक आम नागरिकों के बजट में आने वाला स्कूटर है. इसे आप EMI ऑप्शंस पर भी इस स्कूटर को खरीद पाएंगे, अभी तक इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, 2024 जुलाई के अंत तक इसे लॉन्च किया जा सकता है.