EMotorad EMX+ Electric Cycle Launch Date, Price, Range, Review, Features and Specifications in Hindi: बाजार में इस समय इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड काफी ज्यादा देखी जा सकती है, वही इस समय आपको स्कूटर बाइक और कर इलेक्ट्रिक रूप नजर आ रहे हैं, लेकिन इन सभी के बीच में इलेक्ट्रिक साइकिल का भी क्रेज बढ़ाते हुए देखा जा सकता है और इलेक्ट्रिक साइकिल भी भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली है.
EMotorad EMX+ Electric Cycle Launch in India
आज हम आपको एक ऐसे ही इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में बताने वाले हैं, जिसे हाल ही में पेश किया गया है. हम आबत कर रहे है EMotorad EMX+ Electric Cycle को जिसे एक बाद फिर से, इसके नये मॉडल को 2024 नए तरीके से डिजाइन करके ग्राहकों के सामने लाया गया है जो कि, आपको और भी ज्यादा पसंद आने वाला है.
रेंज और बेटरी पॉवर / Range and Battery Life / Power
आपको बता दे कि EMotorad EMX+ Electric Cycle का एडवर्टाइजमेंट खुद महेंद्र सिंह धोनी द्वारा किया गया है. यह इलेक्ट्रिक साइकिल सिंगल चार्ज में आपको काफी अच्छी रेंज प्रदान करने वाली है. कंपनी की ओर से पेश की गई इस इलेक्ट्रिक के साइकिल में आपको कई ज्यादा बेहतर फीचर्स देखने को मिलते हैं, साथ ही इसमें आपको 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है और 250wt की पावरफुल मोटर के साथ इलेक्ट्रिक साइकिल को बनाया गया है.
इसके साथ ही आपको 3 साल की वारंटी भी इसमें प्रदान की जा रही है इसमें 16 अम्पीयर की की लिथियम बैटरी के साथ ip65 क्रिएटिंग मिलती है.
बेहतर स्पेसिफिकेशंस / Specifications and Features
इस इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको कई सारे बेहतर स्पेसिफिकेशंस देखने को मिल जाएंगे साथ ही आपको बता दे कि, यह साइकिल 21 गियर बॉक्स के साथ पांच राइडिंग मोड में आती है, इसके अतिरिक्त फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको पावर पुश अप बटन स्टार्ट मोबाइल चार्जर की सुविधा एलइडी हेडलाइट जैसे और भी कई आधुनिक फीचर्स आपको देखने को मिल जाएंगे जो कि, इसे और भी बेहतर बनाते है.
EMotorad EMX+ Electric Cycle की कीमत / Price in India
EMotorad EMX+ Electric Cycle की कीमत की बात की जाए तो, इसकी शुरुआती कीमत 51000 से हो रही है, और इसके टॉप मॉडल को आप ₹55000 तक खरीद सकते हैं। यदि आपका बजट कम है तो, आप इसे मात्र ₹13000 के डाउन पेमेंट के साथ भी इस वार्षिक 6.7% ब्याज की दर से इस साइकिल को आसानी से अपने लिए खरीद सकते है। इस Cycle के अंदर आपको 80 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है, यह बाइसिकल एक बार चार्ज होने पर 80 किलोमीटर चलने में सक्षम है.