बॉलीवुड के खलनायक गेविन पैकार्ड की बेटी एक्ट्रेस एरिका पैकार्ड ने बोल्डनेस से मचाया कोहराम, देखे वायरल हो रहे फोटो

Erika Packard Desi Look in Saree Images: आप बॉलीवुड एक्टर गेविन पैकार्ड के बारे में तो सभी जानते ही हैं, जिन्होंने 90 के दशक में कई फिल्मों में खलनायक का रोल निभाया है, लेकिन आज हम आपको उनकी बेटी एरिका पैकार्ड के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें जो कि आज काफी बड़ी हो चुकी है और यह भी एक एक्ट्रेस के रूप में आज काफी दमदार अभिनय करते हुए नजर आ रही है.

एरिका पैकार्ड (Erika Packard Desi Look in Saree Photos)

सोशल मीडिया पर एरिका पैकार्ड का काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी रहती है और यह अक्सर अपने फोटोस और वीडियो भी शेयर करते हुए नजर आ जाएगी. आज इनकी खूबसूरती के दीवाने कई लोग हैं, जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल होती है और यह काफी हॉट एंड बोल्ड भी है, जिसकी चर्चा होते हुए नाजर आ रही है।

खूबसूरती और बोल्ड तस्वीरों से हुई वायरल / Erika Packard Hot and Bold Look Viral

सोशल मीडिया पर यह अपनी खूबसूरती और बोले तस्वीरों की वजह से कोहराम मचाते हुए नजर आ जाएंगी, हालांकि लोगों के हैरानी उसे समय हुई जब उन्हें पता चला की यह बॉलीवुड एक्टर गेविन पैकार्ड की बेटी है. आज या कई सारे न्यूड फोटोशूट को लेकर भी चर्चाओं में बनी हुई है.

Erika Packard Desi Look in Saree Pictures and Wallpapers
Erika Packard Desi Look in Saree

इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव / Erika Packard Instagram Account Id 

एरिका पैकार्ड को खतरों के खिलाड़ी 12 में भी देखा जा चुका है, इसके साथ ही अभी तक कहीं मॉडलिंग फोटोस और वीडियो में भी देखी जा चुकी है. वहीं इनके इंस्टाग्राम अकाउंट की बात की जाए तो इंस्टाग्राम पर लगभग आज उनके 337K से भी अधिक फॉलोअर्स (Erika Packard Instagram Followers) हैं जो कि, इन्हें काफी फॉलो करते हुए नजर आते हैं.

बोल्ड फोटोस किये शेयर / Erika Packard Bold Look Pics

एरिका पैकार्ड सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपने बोल्ड फोटोस को शेयर करते हुए देखी जा सकती है. यदि आप भी उनके बोल्ड फोटोस और वीडियो देखना चाहते हैं तो, आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देख सकते हैं.