पंकज नेगी ने शहर की नौकरी छोड़ लौटे गांव लोट, ऑर्गेनिक मसालों से चमका ली अपनी किस्मत, देखे इनकी Success Story

Founder of Ever Taste Masala Pankaj Negi Success Story in Hindi: आज उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में युवा रोजगार की तलाश में अक्सर बड़े शहरों की तरफ करते हुए देखे जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी है जो कि बड़े शहरों को छोड़कर अपने पहाड़ी इलाकों में जाकर ही रोजगार की तलाश करते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही युवा के बारे में बताने वाले हैं. आज हम युवा पौड़ी गढ़वाल जिले के उरेगी गांव के निवासी पंकज नेगी की सफलता की कहानी को बतायेगे।

Ever Taste Masala Pankaj Negi Success Story in Hindi

आज पंकज नेगी हल्दी मिर्च धनिया मेथी समिति अन्य उत्पादों और मसाले को ग्रामीण से खरीद कर उनकी अच्छी पैकिंग कर “एवर टेस्ट” (Ever Taste Masala) नाम से बेचते हुए देखे जाते हैं. पंकज नेगी ने लोकल न्यूज़ चैनलों को बताया है कि, वह पहले दिल्ली में नौकरी करते थे और वह पहाड़ में रहकर कुछ करना चाहते थे, इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी घर आकर उन्होंने गांव से मसाले और पहाड़ी उत्पादों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया, उन्होंने एक छोटी फैक्ट्री भी लगाई, जहां वह इन मसाले को तैयार कर एवर टेस्ट नाम से उनकी पैकेजिंग कर बाजार में बेचते हुए नजर आते हैं.

नोकरी छोड़ शुरू किया काम / Pankaj Negi Achievement Story

उन्होंने जब नौकरी छोड़ी थी, तब उन्हें लिए यह बिल्कुल भी एहसास नहीं था कि, वह इस काम को इतना बड़ा पाएंगे. पंकज नेगी आज मसाले को ग्रामीणों से खरीद कर उन्हें शुद्धता के साथ पैकिंग कर “एवर टेस्ट” नाम से बेचते हुए देखे जाते हैं, जिसे लोगों ने कभी काफी ज्यादा पसंद किया है.

Ever Taste Masala Pankaj Negi Success Story Hindi Mein
Ever Taste Masala Pankaj Negi Success Story

इसके लिए उन्होंने छोटी फैक्ट्री भी लगाई है, जहां पर वह मसाले को तैयार कर एवर टेस्ट नाम से उसकी पैकिंग करते हुए देखे जाते हैं. आज वह अलग-अलग पैकिंग में अलग-अलग मसाले को रखते हैं और इनका टेस्ट भी काफी बेहतर है.

बाजार में है अच्छी डिमांड / Pankaj Negi Accomplishment Story

इसके साथ ही लोगों को मसाले का स्वाद और उसकी गुणवत्ता पसंद आ रही है. बाजार से मांग बढ़ने के बाद उनका काम और अधिक बढ़ चुका है, उनके काम बढ़ने के साथ ही उन्होंने अन्य लोगों को भी रोजगार देना शुरू कर दिया है और आज वह काफी बेहतर व्यापार में तरक्की करते हुए नजर आ रहे हैं.

तीन लाख रुपये महीने की कमाई / Pankaj Negi Successful Outcome Story

Ever Taste Masala Pankaj Negi Net Worth and Turnover in Rupees: वह केवल अच्छे और बिना मिलावट वाले ऑर्गेनिक मसाले ही बेचते हैं. इसी कारण उनके मसालों की बाजार में मांग बढ़ी है. उनके मसालों की सप्लाई पूरे पौड़ी जनपद में है. वह स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा देने के लिए उनकी अच्छी पैकेजिंग कर उन्हें भी लोगों तक पहुंचा रहे हैं. उनकी महीने की बिक्री लगभग तीन लाख रुपये तक हो जाती है.

Leave a Comment