Evoke Urban S Electric Bike Launch Date, Price, Range, Top Speed, Features and Specifications in Hindi: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी Evoke अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Evoke Urban S को भारत में लॉन्च करने वाली है, इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है, लेकिन उससे पहले इस इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में लाया गया है और इसमें कई सारे फीचर्स भी आपको देखने को मिल रहे हैं. आइये जानते हैं लॉन्च से पहले इस इलेक्ट्रिक बाइक की कुछ खास फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में.
Evoke Urban S Electric Bike in India
जानकारी के लिए बता दे की, हाल ही में Evoke की नई अर्बन क्लासिक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Evoke Urban S की पहली यूनिट को युवक के शोरूम में देखा गया है ,जहां से उसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई है, जिसमें यह काफी बेहतर लुक में नजर आ रही है. युवा के चीनी कंपनी की एशिया में सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक बेचने का दावा करती है, वहीं अर्बन क्लासिक पावर क्रम के अलावा वर्तमान में अर्बन एस को बाजार में बेच रही है जो कि, गढ़को की पहली पसंद है.
Evoke Urban S Electric Motorcycle Configuration and Specs
इस क्लासिक बाइक के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को देखे तो कमाल के है, इसके अंदर कई सारे बेहतर फीचर मिलते हैं, साथ ही यह एक आधुनिक बाइक के तौर पर पेश की जा रही है, इसमें आपको हाईलाइट फीचर्स दिए गए हैं, फीचर्स में LCD टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, LED हैडलाइट्स कई सारे रीडिंग मोड जैसे प्रो सिटी, और डायमंड स्टिचिंग के साथ और भी कई फीचर्स मिल रहे हैं.
Evoke Urban S E Bike पावर ट्रेन / Engine Specifications
Evoke Urban Sके पावर ट्रेन को देख तो इसके अंदर आपको रियर व्हील पर 19 किलो वाट की हब मोटर लगाई गई है. इस इलेक्ट्रिक मोटर को बाइक में लगी 8.42 किलो वाट की लिथियम आयन बैट्री पैक से ताकत मिलती है जिसकी क्षमता 25.6bhp की पावर की है.
Evoke Urban S की रेंज / Average
इस बाइक की अधिकतम रेंज की बात की जाए, तो यह 130 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार आसानी से पाने में सक्षम है. वही पूरी तरह से चार्ज होने पर यह 200 किलोमीटर (Mileage) तक की आसानी से रेंज प्रदान करती है।
लॉन्च डेट और कीमत / Evoke Urban S E-Bike On Road Price in India
Evoke मोटरसाइकिल Evoke Urban S 30 नवंबर 2024 को लॉन्च होने की उम्मीद है, जो 7.55 kWh सेगमेंट में एक नया एडिशन पेश करेगा। वही इसकी कीमत की बात की जाए तो बताया जा रहा है कि, इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹6 लाख तक हो सकती है, वही आने वाले समय में ही इसकी कीमत वास्तविक कीमत का खुलासा हो पायेगा।