EWS Application Form: अपने बचो को दे प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त शिक्षा, EWS Addmission की प्रक्रिया हुई शुरू, जाने इसके आवेदन की अंतिम तिथि

EWS Application Form: सरकार द्वारा गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है, ताकि कोई भी गरीब परिवार से बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए, इसी वजह से सरकार द्वारा शिक्षा के अधिकार के तहत EWS Addmission 2024 की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसके तहत RTE के तहत आने वाले बच्चे स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं, आईए जानते हैं इसके नियमों के बारे में…

EWS Application Form 2024-25 – RTE के तहत EWS Addmission Registration Online हुए शुरू

इस समय प्राइवेट स्कूलों में राइट टू एजुकेशन (RTE) के तहत गरीब परिवारों के बच्चों को ऑनलाइन ऐडमिशन की प्रक्रिया के तहत स्कूलों में एडमिशन दिया जा रहा है जो, बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर है। वह इसमें एडमिशन ले सकते हैं।

EWS Application Form
– EWS Application Form

कमजोर वर्ग के बच्चों की प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक की पढ़ाई सरकार की तरफ से मुफ्त दी जाती है, इसके लिए 2024 – 2025 शैक्षणिक वर्ष में अपने बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो की, 26 मार्च 2024 तक होने वाली है जो भी, अभिभावक अपने बच्चों का RTE के तहत एडमिशन करवाना चाहते हैं, वह 26 मार्च से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Read Also: Bihar B.ED Entrance Exam 2024

EWS Application Form – 25% सीटें रहती है आरक्षित

सरकार द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) सी, के अनुसार निजी स्कूलों में आज 25 प्रतिशत सीटें इन श्रेणियों के लिए आरक्षित की गयी है, जिसके तहत EWS Addmission दिए जाते हैं। इन 25 प्रतिशत में से 22 प्रतिशत EWS /DG कैटेगरी के लिए जबकि 3 प्रतिशत CWSN के लिए आरक्षित है। जिनमें एडमिशन के लिए निजी स्कूलों में हर साल करीब दो लाख से ज्यादा आवेदन दिए जाते है और इसमें बच्चो को Addmission दिया जाता है।

Delhi Nursery Admission 2024-25 – EWS Addmission के लिए इस तरह करे आवेदन

  • RTE की वेबसाइट www.edudel.nic.in और पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो न्यू एप्लिकेशन पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी सही सही भर दें।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें आपकी एक पंजीकरण आईडी बन जाएगी।
  • इसके बाद आपको फॉम ए और फॉर्म बी को भरना होगा।
  • इन दोनों फॉर्म में छात्र और और अभिभावकों के आईडी प्रूफ और अन्य जानकारी देना है।
  • यहा अब आपको स्कूल सेलेक्शन करना है, अपने वार्ड के अनुसार स्कूल लिस्ट में से एक चुने।
  • स्कूल चुनने के बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद कन्फर्म करके एप्लीके।।फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
EWS Application Form
– EWS Application Form

इस फॉर्म को लेकर स्कूल जाए जहा सभी चीजों की जांच होने के बाद छात्र को Addmission दे दिया जायेगा।