Fateh Teaser Review: कत्लेआम मचाने के लिए सोनू सूद हुए तेयार, नई फिल्म Fateh का टीजर हुआ आउट, देखे इस दिन होगी फिल्म रिलीज

Fateh Teaser Review: बॉलीवुड के सुपरस्टार सोनू सूद अब जल्द ही बड़े पर्दे पर एक बार फिर से वापसी करने वाले हैं और वह अपनी नई फिल्म Fateh को लेकर आ रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी, आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर सोनू सूद ने 15 मार्च को अपनी नई मूवी Fateh का पोस्टर जारी किया था, जिसको लेकर वह काफी खुश दिखाई दे रहे हैं, इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि इसका टीचर कब रिलीज होगा।

Fateh का टीजर हुआ रिलीज (Fateh Teaser OUT)

Fateh का टीजर इस समय रिलीज हो चूका है, आपको बता दे की, इस मूवी को सोनू सूद ने स्वयं डायरेक्ट किया है ऐसे में फेस को भी अपने पसंदीदा स्टार की इस मूवी का काफी बेसब्री से इंतजार देखा जाते हुए नजर आ रहा है।

Fateh Teaser Review
– Fateh Teaser Review

फिलहाल सोनू काफी समय से अपनी अगली फिल्म ‘फतेह’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब मेकर्स ने फिल्म के लिए बेसब्री को बढ़ाते हुए इसका जबरदस्त टीजर रिलीज कर दिया है।

लोगो को पसंद आया फिल्म का टीजर

Fateh का टीजर लोगो को काफी ज्यादा पसंद आया है, टीजर की शुरुआत में सोनू सूद का वॉइस ओवर सुनाई देता है। यहां वह पूछताछ के दौरान बता रहे हैं कि उन्होंने 50 लोगों को मर्डर किया है। इसके बाद अगले सीन में सोनू सूद की एंट्री होती है और वह बहुत हिंसक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इसके बाद एक के बाद एक कई लोगों को मारते दिख रहे हैं।

Fateh Teaser Review
– Fateh Teaser Review

वही इस तिजर में सोनू और जैकलीन के चेहरे साफतौर पर न दिखाते हुए, सिर्फ झलक ही दिखाई गई है।

Read Also: Yeh Kaali Kaali Ankhein season 2 का Teaser हुआ आउट

Fateh Teaser Review लोगो को आई एनिमलकी याद

टीजर में जितनी हिंसा नजर आई है उसे देखकर लोगो को संदीप रेड्डी वांगा कि ‘एनिमल’ की फिर से याद आ जाएगी। हालांकि ‘फतेह’ के टीजर ने दर्शको की बेसब्री बाधा दी है। वहीं, सोनू के चाहने वाले उन्हें पर्दे पर देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।

Fateh Teaser Review – रिलीज डेट का नहीं हुआ ऐलान

‘फतेह’ फिल्म की रिलीज डेट का अभी तक क्खुलासा नही किया गया है, लेकिन जल्द ही होने वाला है।

Fateh Teaser Review
– Fateh Teaser Review

इस फिल्म को  शक्ति सागर ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सोनू और जैकलीन के अलाना शिव ज्योति राजपूत भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।