Features of New Yamaha RX 100 Bike Launch Date, Price, Mileage, Features and Specifications in Hindi: Yamaha बाजार में काफी लंबे समय से अपनी मजबूत स्थिति बनाए हुए हैं, ऐसे में उसने अब तक कई सारी बाइक्स को भी लॉन्च किया है, वही इसकी 90 के दशक की Yamaha RX 100 भी काफी पसंद की गयी थी, ऐसे में एक बार फिर से इसे नये अवतार में लाया जा रहा है. आइये जानते है इस नई Yamaha RX 100 के बारे में.
Yamaha RX 100 के नये फीचर्स (Features of New Yamaha RX 100 Motorcycle)
Yamaha कंपनी द्वारा अपने इस बाइक के अंदर अब आपको कई बदलाव देखने को मिलेगे, इसमें कई सारे लेटेस्ट फीचर्स को भी शामिल किया गया है, जो की इसे और भी बेहतर बनाते हैं। हाल ही में इस बाइक को लांच होने की तैयारी की गई है,
कई लोग अब जानन चाह रहे है, की आखिर इस बाइक में कोंनसे नये लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल जाएंगे तो आपको बता दे कि, तो इसमें इस बाद कम्पनी ने कई लेटेस्ट फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें शामिल मोबाइल कनेक्टिविटी भी दी जा सकती है, इसके साथ ही ओडोमीटर, फ्यूल गेज, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सीट टाइप- टू सेटर, स्पीडोमीटर, एनालॉग, पास स्विच जेसे सभी लेटेस्ट पिक्चर आपको आने वाले समय में इस बाइक में देखने को मिलेंगे जो कि, इसे और भी बेहतर बनाती है.
मजबूत इंजन पॉवर / Engine Configuration and Specs
Yamaha RX 100 के इंजन पावर को देखे तो इसमें बेहतर इंजन देखने को मिल सकता है।
इसमें double cylinder इंजन भी दिया जायेगा, यह इंजन air cooled system के साथ आता है, जो 50ps की अधिकतम पावर और 77nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम है, वहीं माइलेज की बात करें तो आपको 80km प्रति लीटर तक का जबरदस्त माइलेज (Average) भी दिया जायेगा। इस इंजन को चार स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
Yamaha RX 100 लॉन्च Date / Launch Date
इस समय Yamaha कंपनी द्वारा इस बाइक को लेकर लॉन्च डेट को लेक्र्ख्लासा नही हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि 2025 की शुरुआत में बाइक को लॉन्च किया जा सकता है, जल्द ही इस बाइक को लॉन्च करने की तारीख को भी घोषणा की जा सकती है।
Yamaha RX 100 की कीमत / On Road Price in India
Yamaha RX 100 को दो वेरिएंट (Variant) में लॉन्च किया जा सकता है, Yamaha RX100 की धाकड़ बाइक के रेंज (Range) की अगर बात करे तो मार्केट में इसे कम्पनी लगभग 1.25 लाख रूपए तक लॉन्च कर सकती है .