धनुष की फिल्म “रायन’ इस दिन हो रही रिलीज देखें खूंखार अवतार में नजर आए धनुष रिलीज हुआ ट्रेलर

Raayan Trailer Out Date Star Cast, Release and Story in Hindi: साउथ सिनेमा के सुपरहिट स्टार में से एक गिने जाने वाले धनुष की 50वी  फिल्म रायन’ का ट्रेलर (Raayan Trailer) इस समय रिलीज किया जा चुका है. यह फिल्म गैंगस्टर ड्रामा के ऊपर बेस्ड है और यह फैंस को दीवाना बनाते हुए देखी जा सकती है.

रायनका ट्रेलर (Movie Raayan Trailer Out Date in India)

रायन’ फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है और फिल्म का ट्रेलर को देखकर लोगों की एक्साइटमेंट भी बढ़ते हुए नजर आ रही है. धनुष के निर्देशन में बनी फिल्म रायन’ का ट्रेलर देख आप भी उनकी तारीफ की बगैर नहीं रह पाएंगे.

कई मुख्य कलाकार / Film Raayan Star Cast 

इस फिल्म में आपको धनुष के साथ-साथ किशन संदीप, प्रकाश राज, कालिदास, जयरामवीलक्ष्मी, शरद कुमार और अपर्णा बाल मुरली जैसे बेहतर कलाकार देखने को मिल जाएंगे. ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है, ऐसे में आप सभी इसकी रिलीज को लेकर इंतजार करते हुए देखे जा सकते हैं.

फिल्म का ट्रेलर / Raayan Film Trailer Release Date

इस फिल्म के ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि, धनुष खून से लथपथ नजर आते हैं. वही जल्द ही वह कालिदास और संदीप के किरदारों को भी किसी बात पर स्पष्ट रूप से नाराज दिखाई देते हैं, वहीं प्रकाश उनका पीछा करते हुए नजर आ रहे हैं,

Tollywood Picture Raayan Trailer Out Date Star Cast, Release and Story in Hindi
Tollywood Movie Raayan Trailer Release Date

धनुष फिल्म में लोगों पर प्रहार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह एक क्राईम थ्रिलर फिल्म है वही फिल्मों में धनुष का किरदार भी काफी दमदार नजर आ रहा है, जिसमें यह काफी खूंखार दिखाई दे रहे हैं और बदला लेने की प्यास में कालिदास और संदीप भी उसके साथ नजर आते हैं.

धनुष के डायरेक्शन की दूसरी फिल्म / Raayan Story in Hindi 

जानकारी के लिए बता दे की धनुष किया डायरेक्शन में बनी हुई दूसरी फिल्म है. इसके पहले 2017 की फिल्म ‘पा पांडी’ नजर आई थी, जिसमें धनुष ने निर्देशन किया था. धनुष की एक्टिंग करियर के 50वीं फिल्म है. इस फिल्म में वह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, फिल्म के फर्स्ट लोक में धनुष संदीप और कालिदास खड़े हुए नजर आते हैं.

इस दिन होगी रिलीज / Raayan Movie Release Date

बता दें कि सन पिक्चर्स बैनर द्वारा निर्मित ‘रायन’ 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. कालिदास और संदीप, रायन के भाई की भूमिका में हैं, वहीं दुशारा उनकी बहन के किरदार में हैं.