RajKummar की ‘श्रीकांत’ लोगो का दिल जितने में हुई पास या फेल, जानें अब तक का फिल्म का कलेक्शन

Film Srikant Box Office Collection and Review: इस समय राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत (Srikanth) सिनेमा घर में रिलीज की जा चुकी है और अब तक दर्शकों का मिला-जुला रिस्पांस भी सामने आया है. आईए जानते हैं, अब इसके ओपनिंग डे से लेकर अब तक की कमाई के बारे में और यह फिल्म लोगो को कितना पसंद आई है।

श्रीकांत फिल्म Review (Film Srikant Review)

तुषार हीरानंदानी की ओर से निर्देशित फिल्म श्रीकांत इस समय बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित की जा चुकी है बता दे की या फिर मैं श्रीकांत बिजनेसमैन श्रीकांत बोला की प्रेरक सच्ची कहानियों को दर्शाती है. फिल्म के तगड़े प्रोमोशन्स की वजह से फैंस काफी बेसब्री से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार भी कर रहे थे, ऐसे में इस फिल्म को रिलीज कर दिया गया है।

श्रीकांत फिल्म कलेक्शन? (Film Srikant Box Office Collection)

फिल्म को रिलीज किये 4 दिन बिट चुके है, इस बीच अब श्रीकांत के चौथे दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ चुकी है।

Film Srikant Box Office Collection and Review Worldwide till now in Hindi
Film Srikant Box Office Collection and Review

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.25 करोड़ से अपना खाता खोला है। वहीं बात करें, फिल्म के फर्स्ट वीकेंड की तो शनिवार और रविवार को इसमें कुछ उछाल देखने को मिला है।

फिल्म का टोटल कलेक्शन

शनिवार को फिल्म ने 4.2 करोड़ और रविवार को 5.25 करोड़ की कमाई की है। लेकिन सोमवार के दिन यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। सोमवार को फिल्म ने महज 1.75 करोड़ का ही कलेक्शन किया है, जिसके बाद फिल्म का अबतक का ओवरआल कलेक्शन 13.45 करोड़ पहुंच गया है।

ऑडियंस को पसंद आई फिल्म

इस समय श्रीकांत थिएटर्स में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है, लेकिन उसके बाद भी सोशल मीडिया पर क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की ही तरफ से फिल्म को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है, हर कोई फिल्म की कहानी को पसंद कर रहा है।